झुंझुनूं. जिले के सिंघाना थाना इलाके में अधेड़ की मौत पर पुलिस के खिलाफ परिजनों में आक्रोश है. 5 दिन पहले पहाड़ी पर बंसीलाल का शव मिला था. जिसके बाद इस घटना में अधेड़ के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर आकर आक्रोश भी जताया है. भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष थाने पहुंचे है. वहीं सिंघाना थाने पहुंचे लोगों से थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने जांच करने की बात कही.
अभी तक कोई आरोपी नहीं हुआ नामजद
बताया गया कि 5 दिन पहले लोकसभा चुनाव के दिन शीतला माता मंदिर के पास पहाड़ी पर बड़ा मोहल्ला निवासी बंशीधर नायक का शव मिला था. पुलिस अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है और ना ही किसी आरोपी को नामजद किया है. जिस पर ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सिंघाना थाना में आक्रोश व्यक्त किया. परिजनों ने बताया कि हमने पहले ही पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही थी लेकिन अब पुलिस टाल दे रही है.