झालावाड़. जिले के सदर थाना इलाके के कनवाड़ा गांव के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया.
वहीं सदर थाने के थानाधिकारी संजय प्रसाद मीना ने बताया कि पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो सामने आया कि मृतक झालावाड़ के रायपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव का अनिल भील है. जिसके पिता का नाम जगदीश भील है. अनिल भील शनिवार रात सुनेल कस्बे में एक बारात में गया था. जिसके बाद उसकी लाश कनवाड़ा गांव के पास में पाई गई.
पुलिस ने शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा का कहना है कि प्रथम दृष्टया पुलिस इसे एक्सीडेंटल केस मान रही है. लेकिन हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. घटना के पीछे की असल वजह जानने के लिए मामले की जांच होना बाकी है. ऐसे में पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.