जयपुर. मंत्री उदयलाल आंजना बुधवार को अपेक्स बैंक में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि भर्ती बोर्ड से संबंधित संचालक मंडल की प्रक्रिया को पूर्ण कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं. बैंक से संबंधित पदों की भर्ती आईबीपीएस के माध्यम से करवाई जाएगी ताकि भर्ती में पारदर्शिता रहे और योग्यता धारियों का भी चयन हो सके. रिक्त पदों पर होने वाली सभी भर्तियां बिना साक्षात्कार की लिखित परीक्षा में प्राप्त वरीयता के आधार पर ही की जाएगी.
डैशबोर्ड से की जाएगी दवा बिक्री की मॉनिटरिंग
बैठक में निर्णय लिया गया कि सहकारी दवाई की दुकानों के माध्यम से पेंशनरों और अन्य मरीजों को प्राप्त होने वाली दवा में पारदर्शिता स्थापित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और डैशबोर्ड के माध्यम से दवाओं की बिक्री की जाएगी. इसमें दवा के नाम के साथ साथ उसके सॉल्ट और जेनेरिक नाम को भी प्रदर्शित किया जाएगा. कानफ्रेंड के माध्यम से प्रोपेगेंडा कंपनियों के प्रोडक्ट की बिक्री पर लगाम लगाई जाएगी तथा जो कर्मचारी अधिकारी ऐसे काम में लिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी होगी.
डैशबोर्ड के माध्यम से सभी सहकारी उपभोक्ता दवा दुकानों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी और जो भी दवा उस भंडार सस्ती दवा खरीदी खरीदेगा. उसी दर पर वह दवा उस भंडार से अन्य दवा दुकानों को भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में प्रबंध निदेशक उपभोक्ता संघ को 7 दिन में प्रगति से अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए.
भूमि विकास बैंकों के ऋण वितरण के लिए बनेगा पोर्टल
बैठक में प्राथमिक भूमि विकास बैंकों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले ऋणों की बेहतर मार्केटिंग करने के लिए लोन पोर्टल बनाया जाएगा. ऋण वितरण की गाइड लाइन से अलग ऋण करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी.
एक निरीक्षक निलंबित, सहायक रजिस्ट्रार एपीओ
बैठक में से सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने फागी क्रय विक्रय सहकारी समिति के मैनेजर राजकुमार शर्मा को मूंग खरीद में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा जोधपुर उपभोक्ता भंडार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामसुख चौधरी को भंडार के लाभ में अत्यधिक कमी होने पर एपीओ किया. साथ ही जांच के भी आदेश दिए.
ई मित्र केंद्रों को बिजनेस कॉरस्पॉडेंट बनाने के निर्देश
किसानों को फसली ऋण वितरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा को बढ़ाने के लिए सभी ई मित्र केंद्रों को बिजनेस कॉरस्पॉडेंट बनाया जाएगा ताकि किसानों को फसली ऋण वितरण में तेजी लाई जा सके. इस संबंध में अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को निर्देश जारी करें. मंत्री आंजना ने कहा कि किसानों को फसली ऋण में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार 10 लाख नए किसानों को फसली ऋण मुहैया कराया जाएगा. खरीफ सीजन में 10 हजार करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है.