अजमेर. धार्मिक नगरी अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से 3 साल की मासूम जिया का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया. बच्ची के अपहरण का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बच्ची को गोद में ले जाने की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है. मामले की जानकारी मिलते ही दरगाह थाना पुलिस मासूम की तलाश में जुट चुकी है.
उत्तर प्रदेश का रहने वाला पीड़ित परिवार
दरअसल, उत्तर प्रदेश के खुरवा गांव से अजमेर आए हिंदू परिवार को दरगाह में आना भारी पड़ गया. यूपी से आशा अग्रवाल अपने तीनों बच्चों को लेकर पिछले डेढ़ महीने पहले अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंची. जहां बुधवार शाम को अचानक महिला की 3 साल की मासूम जिया का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया गया.
3 साल की मासूम को गोदी में उठाकर ले गया आरोपी
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पिछले डेढ़ महीने से रह रही आशा अग्रवाल के परिवार में अचानक बुधवार को मातम सा छा गया. बुधवार शाम को 6 बजे करीब आशा अपने तीनों बच्चों के साथ ख्वाजा की मजार पर दुआ कर रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने आशा की 3 साल की मासूम को गोदी में उठाकर अपरण कर आरोपी ले गया. आशा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति उससे अलग रहता और पिछले कई समय से वह अपने दोस्तों और खुद उसे धमकियां दे रहा है. जिस कारण से वह उससे अलग रहने लगी है. महिला ने यह भी बताया कि उसके ससुराल वालों ने और उसके पति ने उसके ऊपर कुछ तंत्र करवा रखा है.
पीड़ित मां को पति पर अपहरण का शक
आशा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे उसके पति पर शक है कि कहीं उसके पति ने अपने दोस्तों या अपने रिश्तेदार को भेजकर बच्ची को अगवा तो नहीं कर लिया. पीड़िता ने दरगाह थाने में शिकायत दी है जिस पर दरगाह थाना पुलिस ने शिकायत लेकर मासूम की तलाश करना शुरू कर दिया है.
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया की दरगाह से नाबालिग बच्ची की गायब होने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस के कब्जे में होगा.