ETV Bharat / briefs

बैंक लोन की रकम चुकाने के बाद भी गिरवी रखा सोना वापस नहीं लौटाने पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:58 PM IST

बैंक लोन की रकम चुकाने के बाद भी गिरवी रखा सोना वापस नहीं लौटाने पर पुलिस थाने में एसबीआई की एक शाखा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Case filed against SBI Bank, jaipur police
न चुकाने के बाद भी गिरवी रखा सोना वापस नहीं लौटाने पर SBI बैंक के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर. बैंक लोन की रकम चुकाने के बाद भी गिरवी रखा सोना वापस नहीं लौटाने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित का आरोप है कि सोना गिरवी रखकर 10 लाख रुपए का लोन लिया था. बदले में आधा किलो से भी ज्यादा सोने के जेवर बैंक के पास गिरवी रखे गए थे. अब लोन पूरा होने के बाद भी बैंक सोने के जेवर वापस नहीं दे रहा है, उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

Case filed against SBI Bank, jaipur police
न चुकाने के बाद भी गिरवी रखा सोना वापस नहीं लौटाने पर SBI बैंक के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक जयपुर के मानसरोवर थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसबीआई बैंक की एक शाखा में सोने के जेवर गिरवी रखने के बाद वापस नहीं लौटाने का मामला दर्ज हुआ है. झोटवाड़ा निवासी रविंद्र मीणा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित ने कोर्ट के जरिए इस्तगासा करवा कर मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने दर्ज नहीं किया, जिसके बाद कोर्ट की मदद से इस्तगासा करवा कर मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें- कब होगी राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियां, इंतजार में कार्यकर्ता

पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक सोने के गिरवी रखे गए जेवरों का वजन आधा किलो से ज्यादा है. करीब 585 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखे गए थे. पुलिस के मुताबिक मामला वर्ष 2019 का है. पीड़ित रविंद्र ने जरूरत पड़ने पर 10 लाख रुपए का लोन लिया था. इसके बदले में 585 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखे थे. पीड़ित का आरोप है कि बैंक में मैनेजर ने पूरा भुगतान होने के बाद लॉकर का किराया भी ले लिया. इसके बाद भी जेवर नहीं दिए. इसके बाद दूसरा मैनेजर बदल गया. अब वर्तमान में नजर भी मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. इसके बाद कोर्ट से इस्तगासा करवा कर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मानसरोवर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

धोखाधड़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से मेट्रो के फर्जी नियुक्ति पत्र और बोर्ड पत्र भी जप्त किए गए हैं. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में जालूपुरा थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके 96 हजार रुपए ले लिए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2400 रुपए जुआ राशि बरामद की है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में आरोपी पप्पू, हजारी, शंकरलाल, रामफूल मीणा, सुंडाराम और डालूराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. बैंक लोन की रकम चुकाने के बाद भी गिरवी रखा सोना वापस नहीं लौटाने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित का आरोप है कि सोना गिरवी रखकर 10 लाख रुपए का लोन लिया था. बदले में आधा किलो से भी ज्यादा सोने के जेवर बैंक के पास गिरवी रखे गए थे. अब लोन पूरा होने के बाद भी बैंक सोने के जेवर वापस नहीं दे रहा है, उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

Case filed against SBI Bank, jaipur police
न चुकाने के बाद भी गिरवी रखा सोना वापस नहीं लौटाने पर SBI बैंक के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक जयपुर के मानसरोवर थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसबीआई बैंक की एक शाखा में सोने के जेवर गिरवी रखने के बाद वापस नहीं लौटाने का मामला दर्ज हुआ है. झोटवाड़ा निवासी रविंद्र मीणा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित ने कोर्ट के जरिए इस्तगासा करवा कर मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने दर्ज नहीं किया, जिसके बाद कोर्ट की मदद से इस्तगासा करवा कर मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें- कब होगी राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियां, इंतजार में कार्यकर्ता

पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक सोने के गिरवी रखे गए जेवरों का वजन आधा किलो से ज्यादा है. करीब 585 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखे गए थे. पुलिस के मुताबिक मामला वर्ष 2019 का है. पीड़ित रविंद्र ने जरूरत पड़ने पर 10 लाख रुपए का लोन लिया था. इसके बदले में 585 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखे थे. पीड़ित का आरोप है कि बैंक में मैनेजर ने पूरा भुगतान होने के बाद लॉकर का किराया भी ले लिया. इसके बाद भी जेवर नहीं दिए. इसके बाद दूसरा मैनेजर बदल गया. अब वर्तमान में नजर भी मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. इसके बाद कोर्ट से इस्तगासा करवा कर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मानसरोवर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

धोखाधड़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से मेट्रो के फर्जी नियुक्ति पत्र और बोर्ड पत्र भी जप्त किए गए हैं. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में जालूपुरा थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके 96 हजार रुपए ले लिए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2400 रुपए जुआ राशि बरामद की है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में आरोपी पप्पू, हजारी, शंकरलाल, रामफूल मीणा, सुंडाराम और डालूराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.