जयपुर. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास गुरुवार को निर्जला एकादशी के मौके पर समाज सेवा करते नजर आए. एकादशी के दिन खाचरियावास दान पुण्य और लोगों को शरबत पिलाते दिखे.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस विधानसभा में अजमेर रोड पर लोगों को शरबत पिलाया. इस दौरान उन्होंने कहा की यह परंपरा हम हर साल निभाते हैं. इस देश में धर्म संस्कृति और सेवा सबसे बड़े माने गए हैं और धर्म संस्कृति की यहीं परंपरा भी है. हमें इंसानियत की सेवा करना भी सिखाती है.
वहीं पानी की समस्या को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में मुरलीपुरा के कुछ इलाके को छोड़कर पूरे शहर में पानी की व्यवस्था कांग्रेस सरकार ने की है. साथ ही उन्होंने बताया कि अकेले जयपुर में 500 बोरिंग करवा दी है. इसलिए जयपुर में पानी के मटके नहीं फूट रहे हैं. जबकि राजस्थान में सबसे ज्यादा डार्क जोन है. उसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने पानी का सही मैनेजमेंट किया है.