चित्तौड़गढ़. राजसमंद से दो दिन पूर्व चोरी हुई पांच भैंसे चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र में मिली है. पिकअप चालक की सूझबूझ के चलते भैंस चोरी का राज खुल गया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मालिक भी भूपालसागर पहुंचा और पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवा अपने मवेशी ले गया है. अब भूपालसागर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
राजसमंद जिले में रेलमंगरा थाना इलाके के आजना गांव निवासी शोभालाल जाट ने अपनी 5 भैंसों को 26 मई को उसके बीडे में घास चरने के लिए छोड़ी थी. शाम को भैंसों को लेने गये तो भैसे वहां पर नहीं मिली. इस पर आस-पास के गावों में तलाश की, तो भैंसो का कोई पता नहीं चला. वहीं 29 मई को सुबह करीब दस बजे उसरोल से गांव वालों ने फोन कर बताया कि पांच भैंसे कालबेलिया बस्ती में बंधी हुई है. भैंसे उसरोल के छोगालाल कालबेलिया के मकान के सामने बंधी हुई है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में किसानों के लिए 'फरिश्ता' बनी हैदराबाद की बेटी, बिना मुनाफे के इन बड़े शहरों में ऑनलाइन बेच रही फल-सब्जी
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी द्वारा प्राप्त रिर्पोट के आधार पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि भैंसे रेलमगरा थाना इलाके की है, तो प्रकरण रेलमगरा थाने में दर्ज होना चाहिए. भैंसे भूपालसागर थाने के क्षेत्र में मिली है तो अब रिर्पोट भूपालसागर थाने को दी है. इस पर पुलिस ने प्रार्थी द्वारा दी रिर्पोट को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पांच भैंसे उसके मालिक को सुपुर्द कर दी है.