बाड़मेर: राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ब्लड बैंक की आवश्यकता के अनुसार 20 यूनिट रक्तदान किया गया. जिसमें क्लब के सदस्यों ने भी रक्तदान किया.
इसी तरह लायंस क्लब बाड़मेर द्वारा रक्त दाताओं का सम्मान समारोह राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के पी एम ओ बी एल मंसूरिया की अध्यक्षता में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में आयोजित किया गया.
इस दौरान इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायंस क्लब के उपाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन ने कहा कि रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने की खुशी वाकई अनूठी होती है. यह सम्मान उन सभी रक्त वीरों को समर्पित है, जो नियमित पर सारे लोगों के लिए निस्वार्थ स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं. किसी को अपना रक्त देकर उसे नया जीवन देने से बड़ी खुशी हो नहीं सकती है.
रक्त वीरों का बढ़ाया हौसला
पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से रक्त वीरों का हौसला बढ़ता है. रक्त वीरों के सम्मान के लिए उठाए गए इस कदम के लिए लायंस क्लब बाड़मेर के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की केयर्न सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने एक कदम रक्तदान आपके मानवता की पहचान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन 100 रूपी शरीर को चलाने के लिए हमें जिस रक्त की आवश्यकता पड़ती है. उसे ना तो इंसान बना सकता है और ना ही बना पाया है. इंसान के अंदर रक्त की कमी को दूसरे इंसान के रक्त से ही पूरा किया जा सकता है.
लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी
क्षेत्रीय सचिव लॉयन सुबोध शर्मा के मुताबिक रक्त वीरों को मिलने सम्मान से लोगों की रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है. लायंस क्लब के किशन लाल वडेरा ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत आज लायंस क्लब बाड़मेर की ओर से 10 बार से अधिक रक्त दान देने वाले 25 रक्त वीरों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.