भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) ने शुक्रवार को फूलबाग थाना क्षेत्र के बाबा मोहन राम के पावन काली खोली धाम के आसपास बने भूखंडों से पक्के निर्माण ध्वस्त किए. यह कार्रवाई भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अंजाम दी गई.
बीडा के भूमि अवाप्ति अधिकारी कमल सिंह यादव ने बताया कि जितने भी पक्के निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं, उन सभी को पूर्व में नोटिस देकर अवगत करा दिया गया था. कुछ समझदार लोगों ने स्वयं हटा लिए व कुछ ने लापरवाही दिखाते हुए अतिक्रमण नहीं हटाए थे, जिन्हें आज ध्वस्त कर दिया गया. बीड़ा के भूखंडों पर किए गए अतिक्रमण को हटा भूखंडों को अपने कब्जे में ले लिया है.
पढ़ें- अलवर: मत्स्य विश्वविद्यालय ने PG कक्षाओं की परीक्षा के लिए जारी किया Time Table
गौरतलब है कि बाबा मोहन राम के पावन धाम मिलकपुर क्षेत्र स्थित काली खोली मंदिर के आसपास अनेकों भक्त, पुजारियों व अन्य लोगों ने बड़े स्तर पर कब्जे किए हुए हैं. जिन्हें इस बड़ी कार्रवाई द्वारा बीडा की तरफ से एक संदेश भी दिया गया है.
कमल यादव ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए बताया कि जो लोग मनमानी तरीके से बीडा की जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. कुछ और भी भूखंडों पर अतिक्रमण पूर्व में हो चुका है, उन्हें भी जल्द ध्वस्त किया जाएगा.