अजमेर. जीआरपी के हाथों बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चलती ट्रेन में से सोना चोरी करने वाले आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 7 जनवरी 2019 को जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ से चलने वाली बांद्रा उदयपुर के कोच नंबर S4 में 8 किलो 480 ग्राम सोने के आभूषण कथित तौर पर लूट लिए गए थे. जिनकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपए थी.
शुक्रवार को चलती ट्रेन बांद्रा-उदयपुर में से सोना लूटने वाले आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. जीआरपी उपाधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी को जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ के क्षेत्राधिकार में बांद्रा उदयपुर ट्रेन चलती है. ट्रेन के स्लीपर कोच S-4 में अज्ञात चोर परिवादी नरेंद्र कुमार के 8 किलोग्राम सोने के आभूषण जिनकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख लेकर रफूचक्कर हो गए थे.
पुलिस अनुसंधान के दौरान 7 अप्रैल 2019 को मुखबिर की सूचना पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी नरपत कुमार माली और दिनेश चौधरी को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा किया था. इसी दौरान वारदात का मुख्य आरोपी दीपक जोशी और उसका साथी सुरेश विश्नोई को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि 7 आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. जिनमें से अभी तक चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. बाकी की तलाश जारी है और जल्द ही बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी कर माल की बरामदगी भी की जाएगी.