करौली. राजस्थान के एडीजी सुनील दत्त मंगलवार दोपहर को भरतपुर आईजी भूपेंद्र साहु के साथ के करौली दौरे पर रहे. एडीजी के करौली पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान एडीजी ने सर्किट हाउस में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के साथ बीते दिनों डांग क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले कुख्यात डकैत जगन गुर्जर को लेकर कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर गुप्त चर्चा की गई.
गौरतलब है की बीते दिनों जिले के मासलपुर इलाके के गांवों में कुख्यात इनामी डकैत जगह गुर्जर ने अपनी गिरोह के साथ मिलकर लोगों के साथ मारपीट की. उसके बाद धौलपुर में भी व्यापारियों की भरे बाजार में पिटाई की. जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया. जिस पर मंगलवार (18 जून) को एडीजी सुनील दत्त ने संभाग के आईजी के साथ करौली मे एसपी से गुप्त चर्चा की.
दरअसल, डकैत जगन गुर्जर के घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए. मासलपुर में पीड़ितों से मिलने गए कैबिनेट मंत्री, रमेश मीणा ने पुलिस पर आरोप दर्ज करते हुए डकैतों के साथ मिलीभगत कर कानून व्यवस्था खराब करने का आरोप लगाया था. जिससे राजनैतिक माहौल गरमा गया. हालांकि जिला पुलिस डकैत जगन गुर्जर को डांग क्षेत्र में जगह-जगह तलाश कर रही है. लेकिन, अभी तक डकैत जगन गुर्जर पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पुलिस की ओर से डकैत जगन पर ईनाम भी घोषित कर दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने गठित टीम के साथ डांग क्षेत्र में तलाश कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के नेतृत्व में दर्जन भर हार्डकोर इनामी डकैतों और बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है. एडीजी ने एसपी से पेंडिंग केस अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई सहित जिले की कानून व्यवस्था को लेकर भी फीडबैक लिया है.