हनुमानगढ़. प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार एक्शन में है. ऐसे में अब एसीबी ने हनुमानगढ़ में कार्रवाई को करते हुए पीएचईडी विभाग के एक्सईएन को 5500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीएचईडी विभाग के एक्सईएन मेजर सिंह ढिल्लों को उनके घर पर 5500 सौ रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि यह रिश्वत ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में ली जा रही थी. एसीबी की टीम को सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए ढिल्लों के घर पर छापामारी की और रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
फिलहाल एसीबी की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. यह बड़ी बात यह है कि एक्सईएन ढिल्लों के रिटायरमेंट में मात्र 2 माह बचे हैं. उसे पहले ही घूसखोर ढिल्लों रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हो गए. वहीं प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पीएचईडी विभाग का ठेकेदार अपने बिल पास करवाने के लिए कई दिनों से एक्सईएन के चक्कर लगा रहा था. लेकिन,एक्सईएन ने बिना रिश्वत के काम नहीं करने की बात कहीं. जिस पर ठेकेदार ने एसीबी टीम को सूचित किया.जिसके बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक्सईएन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.