कालवाड़ (जयपुर). करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन अगेंस्ट गन (आग) के तहत 206 बीघा करधनी क्षेत्र से एक बदमाश को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि जयपुर कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन अगेंस्ट गन आग के तहत सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
वहीं अभियान में गठित टीम में जयपुर पश्चिम एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई के निर्देश पर गठित टीम ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ निगरानी रखना शुरू किया. तभी टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि शांति बाग मैरिज गार्डन 206 बीघा के पास अपराधीक प्रवति में लिप्त एक बदमाश सुरेन्द्र सांसी उम्र 26 वाल्मीकि कालोनी थाना मालवीय नगर निवासी मौजूद है. जिस पर पुलिस ने 206 बीघा में देसी कट्टे के साथ आरोपी को धर दबोचा.
पढ़ें- बाड़मेर: दिव्यांग के साथ सगे भतीजे ने की धोखाधड़ी, बैंक से निकाले 22 हजार रुपये
अभियुक्त सुरेंद्र सासी के खिलाफ चोरी व अवैध शराब बेचने के मामले दर्ज हैं. अभियुक्त सुरेंद्र सांसी स्थाई निवास मालवीय नगर है, परंतु कुछ समय से 206 बीघा कालवाड रोड पर खाली जमीन में अस्थाई रूप से रह रहा था. वहीं करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई अभियुक्त से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं, जिससे अभियुक्त ने कहां-कहां पर अपने छुपा रखे हैं या बेचें उनकी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. अभियुक्त सुरेंद्र सांसी को 26 सितंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा.