रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड के मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अमझार गांव समीप निकल रही नदी के एनीकट में एक बच्ची हादसे का शिकार हो गई. एनीकट पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका नदी में गिर गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई. बालिका के शव को एसडीआरएफ टीम ने 16 घंटे बाद बालिका का शव नदी से निकाला.
सहायक उप निरिक्षक रौनक अली ने बताया कि भगवती उर्फ बिंदिया उम्र 11 वर्ष निवासी अमझार गांव गुरुवार को दोपहर बाद मां के साथ अपने ही खेत पर जा रही थी. वहीं अमझार नदी एनीकट पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका असंतुलित होकर नदी में गिर गई थी. सूचना मिलने पर मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची को रेस्क्यू शुरू किया.
पढ़ेंः 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत
घटनास्थल पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया. जिससे बालिका का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. गुरुवार को देर रात तक सफलता नहीं मिलने पर रेस्क्यू बंद कर फिर शुक्रवार को सुबह एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया. तब बालिका का शव नदी में मिला. बालिका का शव लेकर पुलिस मोड़क अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.