ETV Bharat / briefs

नदी में गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत, 16 घंटे बाद मिला शव - kota news

कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र में मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अमझार गांव के पास से निकल रही नदी के एनीकट को पार करते समय एक बालिका का पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई थी. जिसका शव शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम ने 16 घंटे बाद नदी से निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:03 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड के मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अमझार गांव समीप निकल रही नदी के एनीकट में एक बच्ची हादसे का शिकार हो गई. एनीकट पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका नदी में गिर गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई. बालिका के शव को एसडीआरएफ टीम ने 16 घंटे बाद बालिका का शव नदी से निकाला.

अमझार नदी में गिरने से बालिका की हो गई मौत

सहायक उप निरिक्षक रौनक अली ने बताया कि भगवती उर्फ बिंदिया उम्र 11 वर्ष निवासी अमझार गांव गुरुवार को दोपहर बाद मां के साथ अपने ही खेत पर जा रही थी. वहीं अमझार नदी एनीकट पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका असंतुलित होकर नदी में गिर गई थी. सूचना मिलने पर मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची को रेस्क्यू शुरू किया.

पढ़ेंः 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

घटनास्थल पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया. जिससे बालिका का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. गुरुवार को देर रात तक सफलता नहीं मिलने पर रेस्क्यू बंद कर फिर शुक्रवार को सुबह एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया. तब बालिका का शव नदी में मिला. बालिका का शव लेकर पुलिस मोड़क अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.

रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड के मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अमझार गांव समीप निकल रही नदी के एनीकट में एक बच्ची हादसे का शिकार हो गई. एनीकट पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका नदी में गिर गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई. बालिका के शव को एसडीआरएफ टीम ने 16 घंटे बाद बालिका का शव नदी से निकाला.

अमझार नदी में गिरने से बालिका की हो गई मौत

सहायक उप निरिक्षक रौनक अली ने बताया कि भगवती उर्फ बिंदिया उम्र 11 वर्ष निवासी अमझार गांव गुरुवार को दोपहर बाद मां के साथ अपने ही खेत पर जा रही थी. वहीं अमझार नदी एनीकट पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका असंतुलित होकर नदी में गिर गई थी. सूचना मिलने पर मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची को रेस्क्यू शुरू किया.

पढ़ेंः 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

घटनास्थल पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया. जिससे बालिका का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. गुरुवार को देर रात तक सफलता नहीं मिलने पर रेस्क्यू बंद कर फिर शुक्रवार को सुबह एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया. तब बालिका का शव नदी में मिला. बालिका का शव लेकर पुलिस मोड़क अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड के मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अमझार गांव समीप निकल रही नदी के एनीकट को पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका नदी में गिर गई । वही एसडीआरएफ टीम ने 16 घंटे बाद बालिका का शव नदी से निकाला। Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड के मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अमझार गांव समीप निकल रही नदी के एनीकट को पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका नदी में गिर गई । वही एसडीआरएफ टीम ने 16 घंटे बाद बालिका का शव नदी से निकाला। मोड़क स्टेशन थाना सहायक उपनिरिक्षक रौनक अली ने बताया कि
भगवती उर्फ बिंदिया पिता रामरतन उम्र 11 वर्ष जाति जाट निवासी अमझार गांव गुरुवार को दोपहर बाद माँ के साथ अपने ही खेत पर जा रही थी वही अमझार नदी एनीकट पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका असंतुलित होकर नदी में गिर गई। वही सूचना मिलने पर मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहचे। व ग्रामीण के साथ रेस्कयू शुरू किया । साथ ही वही एसडीआरएफ टीम को बुलवाया ओर बालिका का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया । गुरुवार को देर रात्रि तक सफलता नही मिलने पर रेस्क्यू बन्द कर शुक्रवार को सुबह एसडीआरएफ टीम ने रेस्कयू किया तभी बालिका का शव नदी में मिला । बालिका का शव लेकर मोड़क थाना पुलिस मोड़क अस्पताल पहुची व शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया । मोड़क स्टेशन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया ।Conclusion:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड के मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अमझार गांव समीप निकल रही नदी के एनीकट को पार करते समय बालिका का पैर फिसलने से बालिका नदी में गिर गई । वही एसडीआरएफ टीम ने 16 घंटे बाद बालिका का शव नदी से निकाला।
बाईट- मोड़क स्टेशन थाना सहायक उपनिरिक्षक रौनक अली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.