अजमेर. उत्तर प्रदेश में उमेश पाल मर्डर केस के तार खेताराम अजमेर से भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम की आखरी लोकेशन अजमेर में मिली है. यही वजह है कि 15 दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने अजमेर पहुंचकर दरगाह क्षेत्र की होटलों और गेस्ट हाउस में सघन जांच पड़ताल की थी. यहां के कुछ होटलों की सीसीटीवी फुटेज भी यूपी पुलिस ने बारीकी से खंगाली थी.
पुलिस के सूत्रों की मानें तो गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स अजमेर में थी. दोपहर से दरगाह क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम होटलों में तलाशी कर रही थी. हालांकि इस मामले में राजस्थान पुलिस के अधिकारी अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है. बता दें कि गुड्डू मुस्लिम पर भी 5 लाख रुपए का यूपी पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस के गुड्डू मुस्लिम के मोबाइल लोकेशन और अजमेर में स्थित एटीएम कैश ट्रांजेक्शन होने के प्रमाण मिले हैं. सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) टीम के अधिकारी और पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में इलाके में सर्च कर रहे हैं.
दरगाह क्षेत्र के अलावा उन्होंने क्लॉक टावर थाना क्षेत्र की होटलों के भी रजिस्टर को गहनता से जांच पड़ताल की है. लेकिन इस बारे में दरगाह थाना और क्लॉक टावर थाना के अधिकारी भी यूपी पुलिस एसटीएफ टीम की अजमेर में मौजूदगी से साफ इंकार कर रहे हैं. परंतु यूपी पुलिस की पड़ताल में गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन अजमेर में होने की बात से स्थानीय पुलिस में भी चर्चा जोरों पर है, हालांकि इस मामले में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
बता दें कि बीते गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया डॉन अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी जिला में एनकाउंटर में मार गिराया. साथ ही उसका एक साथी भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. दोनों (असद और गुड्डू) पर ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. हालांकि असद पुलिस मुठभेड में मारा गया. परंतु 5 लाख का दूसरा इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार है.
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम ने वारदात के समय बम बरसाए थे. बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम उर्फ बमबाज जवानी की दहलीज पर आते ही पश्चिम बंगाल में उसने बम बनाना और उसका इस्तेमाल के गुर सीखा. उमेश पाल हत्याकांड की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी उसमें अतीक अहमद का बेटा असद गोलियां की बौछार करते हुए नजर आ रहा था. वही बम फैकते हुए गुड्डू मुस्लिम भी दिखा. 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल के घर के बाहर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल बसपा विधायक राजूपाल की हत्या का मुख्य गवाह था.