ETV Bharat / bharat

राजस्थानः डंपर ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पथराव, वाहनों में लगाई आग - ग्रामीणों ने किया पथराव

भीलवाड़ा में रविवार रात में डंपर ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

Road accident in Bhilwara, Bhilwara Road accident
डंपर ने कार को मारी टक्कर.
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:34 PM IST

डंपर ने कार को मारी टक्कर.

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 148D धौड़ नाथूण गांव के बीच डंपर ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर फैलते ही आसपास गांव के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे जहाजपुर थाने की गाड़ी के कांच टूट गए. गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे 148D दुर्घटना के आसपास रुकी हुई कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

पढ़ें: Road accident in Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. सड़क हादसे में रमेश, लेखराज व धीरज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में गंभीर घायल हुए अशोक व नरेंद्र को भीलवाड़ा रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार कराया. घटनास्थल पर मामला बिगड़ते देख विधायक गोपीचंद मीणा, उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: बस ने बाइक को मारी टक्कर, 4 छात्र जख्मी...पथराव पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रशासन पर विधायक ने लगाया आरोप: बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सीडेंट के एक घंटे बाद जाजपुर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची. ऐसे में प्रशासन के खिलाफ क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी है. विधायक ने कहा कि मैने खुद की गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हमारी मांग है कि अवैध बजरी से भरे वाहनों पर लगाम लगाई जाए.

डंपर ने कार को मारी टक्कर.

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 148D धौड़ नाथूण गांव के बीच डंपर ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर फैलते ही आसपास गांव के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे जहाजपुर थाने की गाड़ी के कांच टूट गए. गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे 148D दुर्घटना के आसपास रुकी हुई कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

पढ़ें: Road accident in Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. सड़क हादसे में रमेश, लेखराज व धीरज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में गंभीर घायल हुए अशोक व नरेंद्र को भीलवाड़ा रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार कराया. घटनास्थल पर मामला बिगड़ते देख विधायक गोपीचंद मीणा, उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: बस ने बाइक को मारी टक्कर, 4 छात्र जख्मी...पथराव पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रशासन पर विधायक ने लगाया आरोप: बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सीडेंट के एक घंटे बाद जाजपुर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची. ऐसे में प्रशासन के खिलाफ क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी है. विधायक ने कहा कि मैने खुद की गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हमारी मांग है कि अवैध बजरी से भरे वाहनों पर लगाम लगाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.