ETV Bharat / bharat

किसान अब किंग मेकर है : राकेश टिकैत

राजस्थान पहुंचे किसान नेता राकेश महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कृषि बिल (Agricultural Bill) समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखीं, उन्होंने कृषि कानूनों की वापसी को किसानों की जीत करार दिया.

rakesh-tikait
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 6:06 PM IST

भरतपुर. राजस्थान में चुनाव लड़ने के सवाल पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait In Bharatpur Over Farm Laws) ने कहा कि किसान चुनावों से दूर ही अच्छा है.अब किसान 'किंग मेकर' है (Farmer Is A King Maker) और उसे चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है, केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाया, उसको वापस लिया. कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार के बीच समझौता हुआ. किसानों की जीत हुई है. टिकैत ने भरतपुर के महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने भरतपुर के महाराज सूरमल को अपना प्रेरणास्रोत बताया. साथ ही अपने खालिस अंदाज में कहा कि अब युद्ध भाले और तलवारों से नहीं लड़ा जाता, बल्कि सत्याग्रह से अपनी बात पहुंचाई जाती है.

राजस्थान में बोले टिकैत, किंग मेकर है किसान

किसान खेतों और सड़कों के चुनाव में ही सही

वहीं, दूसरी तरफ टिकैत ने कहा कि किसान के लिए सड़क का चुनाव भी ठीक है, उसे और कोई चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिना चुनाव लड़े ही उसके सारे काम हो जाते हैं. उन्होंने कहा अब किसान 'किंग मेकर' है. उसे न चुनाव लड़ने की जरूरत, न हार जीत का सवाल है.

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में युवाओं को बांटेंगे टैबलेट

दरअसल, महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस (Sacrifice Day) के अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत भरतपुर (Rakesh Tikait In Bharatpur) पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर महाराजा सूरजमल (Maharaja Surajmal) को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने महाराजा सूरजमल (Maharaja Surajmal) को अपना प्रेरणास्रोत बताया.

ये भी पढ़ें: पीयूष जैन के पास अब तक मिले ₹177.45 करोड़, नोट ले जाने के लिए बुलाना पड़ा कंटेनर

भरतपुर. राजस्थान में चुनाव लड़ने के सवाल पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait In Bharatpur Over Farm Laws) ने कहा कि किसान चुनावों से दूर ही अच्छा है.अब किसान 'किंग मेकर' है (Farmer Is A King Maker) और उसे चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है, केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाया, उसको वापस लिया. कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार के बीच समझौता हुआ. किसानों की जीत हुई है. टिकैत ने भरतपुर के महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने भरतपुर के महाराज सूरमल को अपना प्रेरणास्रोत बताया. साथ ही अपने खालिस अंदाज में कहा कि अब युद्ध भाले और तलवारों से नहीं लड़ा जाता, बल्कि सत्याग्रह से अपनी बात पहुंचाई जाती है.

राजस्थान में बोले टिकैत, किंग मेकर है किसान

किसान खेतों और सड़कों के चुनाव में ही सही

वहीं, दूसरी तरफ टिकैत ने कहा कि किसान के लिए सड़क का चुनाव भी ठीक है, उसे और कोई चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिना चुनाव लड़े ही उसके सारे काम हो जाते हैं. उन्होंने कहा अब किसान 'किंग मेकर' है. उसे न चुनाव लड़ने की जरूरत, न हार जीत का सवाल है.

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में युवाओं को बांटेंगे टैबलेट

दरअसल, महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस (Sacrifice Day) के अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत भरतपुर (Rakesh Tikait In Bharatpur) पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर महाराजा सूरजमल (Maharaja Surajmal) को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने महाराजा सूरजमल (Maharaja Surajmal) को अपना प्रेरणास्रोत बताया.

ये भी पढ़ें: पीयूष जैन के पास अब तक मिले ₹177.45 करोड़, नोट ले जाने के लिए बुलाना पड़ा कंटेनर

Last Updated : Dec 25, 2021, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.