अलवर. रेलवे ने अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ट्रेन का पीएम मोदी 12 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे, जबकि अजमेर जंक्शन से 13 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी. ट्रेन दोपहर 11 बजकर 35 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी. अजमेर से दिल्ली का सफर 5 घंटे 15 मिनट का होगा. सप्ताह में बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन ट्रेन का संचालन होगा.
12 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अजमेर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उद्घाटन के दिन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा. उसके बाद 13 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन अजमेर जंक्शन से रवाना होगी और सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर जयपुर जंक्शन पर पहुंचेगी. जयपुर जंक्शन पर ट्रेन का 5 मिनट का ठहराव रहेगा. सुबह 8 बजे ट्रेन जयपुर से रवाना होगी. उसके बाद सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अलवर पहुंचेगी.
पढ़ें. तस्वीरों में देखिए वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियां, 2 घंटे में पूरा होगा जयपुर से दिल्ली तक का सफर!
अलवर जंक्शन पर 2 मिनट का ठहरा होगा व 9 बहजर 42 पर ट्रेन अलवर जंक्शन से रवाना होगी और सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर गुड़गांव जंक्शन पर पहुंचेगी. 2 मिनट गुड़गांव जंक्शन पर ठहरा होगा. सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर ट्रेन गुड़गांव से रवाना होगी और 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली कैंट जंक्शन पर पहुंचेगी.
इसी तरह से ट्रेन प्रतिदिन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन दिल्ली कैंट से रवाना होगी व शाम 6 बजकर 58 पर गुड़गांव जंक्शन पर पहुंचेगी. रात 7 बजे ट्रेन गुड़गांव जंक्शन से रवाना होगी और 8 बजकर 27 मिनट पर अलवर जंक्शन पर पहुंचेगी. 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रात 8 बजकर 29 मिनट पर अलवर से रवाना होगी और 10 बजकर 15 पर जयपुर जंक्शन पर पहुंचेगी.
जयपुर में 5 मिनट जयपुर जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव होगा. उसके बाद रात 11 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन अजमेर जंक्शन पर पहुंचेगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा एक ही दिन में ट्रेन की यात्रा पूरी होगी. पुरानी प्रस्तावित समय के अनुसार रात 12 बजे बाद ट्रेन अजमेर जंक्शन पहुंच रही थी. ऐसे में टिकट बुक कराते समय यात्रियों को कई बार परेशानी होती है.
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन ट्रेन का संचालन होगा. एक दिन ट्रेन का मरम्मत कार्य किया जाएगा. 11 अप्रैल से ट्रेन की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले दिन ट्रेन में सफर को लेकर भी लोगों खासा उत्साह नजर आ रहा है.
सांसद व विधायक करेंगे ट्रेन का स्वागत
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर, गांधीनगर जंक्शन, बस्ती जंक्शन, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत सांसद और स्थानीय विधायक करेंगे.