ETV Bharat / bharat

Special: महंगाई से राहत के लिए अशोक गहलोत ने दिखाया 10 सूत्रीय फार्मूले का दम, केंद्र से की इस ओर ध्यान देने की अपील

राजस्थान के चुनावी साल में मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ने महंगाई को मुद्दा बनाकर मास्टर स्ट्रोक खेला है. उन्होंने प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 10 सूत्रीय फार्मूले का दम दिखाया है. अशोक गहलोत ने महंगाई से निजात पाने का जो रोडमैप तैयार किया है. उसके सहारे वह राजस्थान की सत्ता में अपनी वापसी का रास्ता भी बना रहे हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023
महंगाई से राहत के लिए गहलोत ने दिखाया 10 सूत्रीय फार्मूले का दम
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 8:02 PM IST

महंगाई से राहत के लिए गहलोत ने दिखाया 10 सूत्रीय फार्मूले का दम

जयपुर. सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में अपने महत्वाकांक्षी प्रोग्राम महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की. राजधानी जयपुर में बगरू विधानसभा के महापुरा में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इन राहत कैम्पों की शुरुआत का ऐलान किया गया. इस दौरान लाभार्थियों को सीएम अशोक गहलोत ने पात्रता के अनुसार योजनाओं से जुड़े पत्र भी सौंपे. 24 अप्रैल से 30 जून तक रजिस्ट्रेशन के जरिए राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं का लोग इन राहत कैम्पों में फायदा ले पाएंगे. राहत कैम्प उद्घाटन के मौके पर गहलोत ने कहा कि देश में आज राइट टू सोशल सिक्योरिटी की जरूरत है. यह राहत कैम्प इसका रास्ता होगा. गहलोत ने इस दौरान केंद्र सरकार से भी इस तरफ ध्यान देने की अपील की है. सीएम गहलोत ने इस दौरान कहा कि 2030 को लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 2030 तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली से तमाम सोशल सिक्योरिटी में हम नंबर वन राजस्थान को बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः गहलोत सरकार के कैम्प पर बीजेपी का हमला, कहा-जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर

यह है महंगाई से निजात का फॉर्मूलाः राजस्थान में 7 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में 10 सरकारी योजनाओं में लोगों को राहत दिलाकर अशोक गहलोत ने महंगाई से निपटने का रोडमैप तैयार किया है. महंगाई राहत कैम्प के नाम से आयोजित होने वाले इन शिविरों में 10 योजनाओं के लिए राजस्थान के लोग जाकर अपनी पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद पात्र व्यक्ति को उस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 10 योजनाओं में 100 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली, किसानों के लिए दो हजार यूनिट तक बिजली फ्री होने के अलावा 25 लाख के हेल्थ बीमा और 10 लाख के सड़क दुर्घटना बीमा जैसे फायदे भी शामिल है. वहीं बीपीएल वर्ग के लिए 500 में गैस सिलेंडर का भी ऐलान किया गया है. महंगाई राहत शिविरों के तहत राजस्थान में पहले दिन 1799 जगह पर कैंप लगाए गए. 30 जून के बाद भी 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे. यह कैम्प बस स्टैंड, गैस डीलर सहित कई जगह पर लगातार जारी रहेंगे. इसके साथ आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैम्प का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः अलवर में मंत्री के दावों की खुली पोल, राहत कैम्प में अव्यवस्था पर लोगों ने किया हंगामा

दो दिवसीय होंगे राहत कैम्पः हर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरों के वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है. इस प्रकार 11283 ग्राम पंचायतों और 7500 वार्डों में कैलेंडर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा.

महंगाई से राहत के लिए 10 योजनाएंः

  1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर.
  2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली.
  3. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली.
  4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट.
  5. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार. सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार.
  6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर.
  7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि.
  8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए.
  9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए.
  10. मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर.

आम जनता के लिए महंगाई कम करने की दिशा में कर रहे हैं कामः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैम्प के दौरान बताया कि उन्होंने राहुल गांधी की भावना के अनुरूप अपना बजट पेश किया और उस बजट को आम जनता के लिए लागू भी कर दिया है. भारत जोड़ों यात्रा में जो मुद्दा बना और जो आम जनता की आवाज निकली. उसके अनुरूप हम महंगाई कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अशोक गहलोत ने बताया कि राजस्थान में 76 लाख परिवारों को राशन का किट उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा 73 लाख परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. गहलोत ने कहा कि प्रदेश के 90 प्रतिशत परिवारों का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन कम से कम 1000 रुपए तय कर दी गई है. जिसका फायदा करीब 1 करोड़ लोगों को मिलेगा. जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी राजस्थान में ही नजर आने वाले हैं. आने वाले दिनों में उनके दौरे होंगे. वह आम जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम जनता के बीच में जाएंगे और आम जनता से उन्हीं योजनाओं के दम पर समर्थन का आग्रह करेंगे.

महंगाई से राहत के लिए गहलोत ने दिखाया 10 सूत्रीय फार्मूले का दम

जयपुर. सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में अपने महत्वाकांक्षी प्रोग्राम महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की. राजधानी जयपुर में बगरू विधानसभा के महापुरा में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इन राहत कैम्पों की शुरुआत का ऐलान किया गया. इस दौरान लाभार्थियों को सीएम अशोक गहलोत ने पात्रता के अनुसार योजनाओं से जुड़े पत्र भी सौंपे. 24 अप्रैल से 30 जून तक रजिस्ट्रेशन के जरिए राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं का लोग इन राहत कैम्पों में फायदा ले पाएंगे. राहत कैम्प उद्घाटन के मौके पर गहलोत ने कहा कि देश में आज राइट टू सोशल सिक्योरिटी की जरूरत है. यह राहत कैम्प इसका रास्ता होगा. गहलोत ने इस दौरान केंद्र सरकार से भी इस तरफ ध्यान देने की अपील की है. सीएम गहलोत ने इस दौरान कहा कि 2030 को लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 2030 तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली से तमाम सोशल सिक्योरिटी में हम नंबर वन राजस्थान को बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः गहलोत सरकार के कैम्प पर बीजेपी का हमला, कहा-जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर

यह है महंगाई से निजात का फॉर्मूलाः राजस्थान में 7 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में 10 सरकारी योजनाओं में लोगों को राहत दिलाकर अशोक गहलोत ने महंगाई से निपटने का रोडमैप तैयार किया है. महंगाई राहत कैम्प के नाम से आयोजित होने वाले इन शिविरों में 10 योजनाओं के लिए राजस्थान के लोग जाकर अपनी पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद पात्र व्यक्ति को उस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 10 योजनाओं में 100 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली, किसानों के लिए दो हजार यूनिट तक बिजली फ्री होने के अलावा 25 लाख के हेल्थ बीमा और 10 लाख के सड़क दुर्घटना बीमा जैसे फायदे भी शामिल है. वहीं बीपीएल वर्ग के लिए 500 में गैस सिलेंडर का भी ऐलान किया गया है. महंगाई राहत शिविरों के तहत राजस्थान में पहले दिन 1799 जगह पर कैंप लगाए गए. 30 जून के बाद भी 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे. यह कैम्प बस स्टैंड, गैस डीलर सहित कई जगह पर लगातार जारी रहेंगे. इसके साथ आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैम्प का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः अलवर में मंत्री के दावों की खुली पोल, राहत कैम्प में अव्यवस्था पर लोगों ने किया हंगामा

दो दिवसीय होंगे राहत कैम्पः हर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरों के वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है. इस प्रकार 11283 ग्राम पंचायतों और 7500 वार्डों में कैलेंडर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा.

महंगाई से राहत के लिए 10 योजनाएंः

  1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर.
  2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली.
  3. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली.
  4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट.
  5. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार. सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार.
  6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर.
  7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि.
  8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए.
  9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए.
  10. मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर.

आम जनता के लिए महंगाई कम करने की दिशा में कर रहे हैं कामः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैम्प के दौरान बताया कि उन्होंने राहुल गांधी की भावना के अनुरूप अपना बजट पेश किया और उस बजट को आम जनता के लिए लागू भी कर दिया है. भारत जोड़ों यात्रा में जो मुद्दा बना और जो आम जनता की आवाज निकली. उसके अनुरूप हम महंगाई कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अशोक गहलोत ने बताया कि राजस्थान में 76 लाख परिवारों को राशन का किट उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा 73 लाख परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. गहलोत ने कहा कि प्रदेश के 90 प्रतिशत परिवारों का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन कम से कम 1000 रुपए तय कर दी गई है. जिसका फायदा करीब 1 करोड़ लोगों को मिलेगा. जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी राजस्थान में ही नजर आने वाले हैं. आने वाले दिनों में उनके दौरे होंगे. वह आम जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम जनता के बीच में जाएंगे और आम जनता से उन्हीं योजनाओं के दम पर समर्थन का आग्रह करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.