ETV Bharat / bharat

एक अनोखी बरात, नीम बनी दुल्हन, दूल्हा बरगद, सांसद और एमएलसी बराती - मेरठ में निकली अनोखी बारात

पौधों की अनोखी बरात (Unique procession of plants in Meerut ) देख लोग खुद को इसमें शामिल होने से नहीं रोक पाए. नाचते-गाते जैसे-जैसे यह बरात आगे बढ़ रही थी, लोगों को ऐसा लग रहा कि सच में किसी दूल्हे की बरात निकली है.

मेरठ में निकाली गई पौधों की बरात.
मेरठ में निकाली गई पौधों की बरात.
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 3:44 PM IST

मेरठ में निकाली गई पौधों की बरात.

मेरठ : वन विभाग की ओर से मंगलवार को पौधों की एक अनोखी बरात निकाली गई. इस बरात में नीम के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया गया. दूल्हे के रूप में बग्गी पर बरगद का पौधा विराजमान था. शहतूत, सहजन, वट वृक्ष पीपल के पौधों के अलावा सांसद, विधायक, एमएलसी भी बाराती बने. स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया. इस बरात के जरिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

नीम के पौधे को दुल्हन जबकि बरगद को दूल्हे की तरह सजाया गया था.
नीम के पौधे को दुल्हन जबकि बरगद को दूल्हे की तरह सजाया गया था.

जागरूकता के लिए निकाली गई बारात : बड़े स्तर पर पौधरोपण हो, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूबे के बड़े अफसरों की ओर से जिले के अधिकारियों के साथ कई बार वर्चुअल रूप से बैठकें की जा चुकी हैं. मेरठ में पौधरोपण की सफलता के लिए बड़े पैमाने पर वन विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधों की बरात निकाली गई. इस बरात में अलग-अलग किस्म के पौधों को वन विभाग की तरफ से एक वाहन पर रखा गया. यह वाहन घोड़ा बग्गी के ठीक पीछे चल रही थी. वहीं उसके पीछे अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट बाराती के तौर पर बच्चों की टोलियां चल रही थीं.

बरात में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
बरात में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

शिव मंदिर से निकली बारात : बरात में खासतौर से बग्गी पर नीम का पौधे को दुल्हन के रूप में रखा गया था, जबकि बरगद के पौधों को दूल्हे के रूप में शामिल किया गया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई खुद बाराती के तौर पर शामिल हुए. वहीं हापुड़ मेरठ लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी बराती बने. गाजियाबाद मेरठ क्षेत्र से एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी बारात का हिस्सा बने. यह बारात मेरठ के शास्त्रीनगर के शिव डी ब्लॉक स्थित शिव मंदिर से निकली. शास्त्रीनगर के कुटी चौराहा तक पहुंची. इस मौके पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.

बैंडबाजे के साथ निकाली गई बरात.
बैंडबाजे के साथ निकाली गई बरात.

लोगों में आएगी जागरूकता : सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि निश्चित ही जिस तरह से यह खास आयोजन हुआ है, इससे लोगों में जागरूकता आएगी.एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि हम सभी यह संकल्प लेकर इस कार्यक्रम में शमिल हुए हैं कि ज्यादा से ज्यादा पौधे इस बार लगाकर धरा को हरा-भरा करेंगे. बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य सिर्फ पौधरोपण तक ही नहीं है बल्कि उन पौधों के वृक्ष बनाने तक की जवाबदेही और जिम्मेदारी भी हमारी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : बाबा केदार नाथ और श्रीराम मंदिर की सुंदर झांकियां लेकर सड़कों पर उतरी भोलेनाथ की फौज

सांसद ने खुद बजाया झुनझुना : डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि इस प्रयोग के पीछे का मूल उद्देश्य यही है कि हम सभी पेड़-पौधों से इमोशनल रूप से जुड़ें. उन्होंने कहा कि कोशिश है कि इस कार्यक्रम में सरकार में सेवा दे रहे लोग जुड़ पाएं. साथ ही जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए. पौधों की बरात में शामिल लोग बैंडबाजे की धुन पर बग्गी के आगे नाचते गाते आगे-आगे चल रहे थे. सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तो खुद बैंडबाजे वालों से झुनझुना लेकर बजाते दिखे.

यह भी पढ़ें : मेरठ के इस शिव मंदिर में पूजा करती थीं रानी मंदोदरी, वरदान में वर के रूप में मिला था रावण

मेरठ में निकाली गई पौधों की बरात.

मेरठ : वन विभाग की ओर से मंगलवार को पौधों की एक अनोखी बरात निकाली गई. इस बरात में नीम के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया गया. दूल्हे के रूप में बग्गी पर बरगद का पौधा विराजमान था. शहतूत, सहजन, वट वृक्ष पीपल के पौधों के अलावा सांसद, विधायक, एमएलसी भी बाराती बने. स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया. इस बरात के जरिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

नीम के पौधे को दुल्हन जबकि बरगद को दूल्हे की तरह सजाया गया था.
नीम के पौधे को दुल्हन जबकि बरगद को दूल्हे की तरह सजाया गया था.

जागरूकता के लिए निकाली गई बारात : बड़े स्तर पर पौधरोपण हो, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूबे के बड़े अफसरों की ओर से जिले के अधिकारियों के साथ कई बार वर्चुअल रूप से बैठकें की जा चुकी हैं. मेरठ में पौधरोपण की सफलता के लिए बड़े पैमाने पर वन विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधों की बरात निकाली गई. इस बरात में अलग-अलग किस्म के पौधों को वन विभाग की तरफ से एक वाहन पर रखा गया. यह वाहन घोड़ा बग्गी के ठीक पीछे चल रही थी. वहीं उसके पीछे अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट बाराती के तौर पर बच्चों की टोलियां चल रही थीं.

बरात में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
बरात में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

शिव मंदिर से निकली बारात : बरात में खासतौर से बग्गी पर नीम का पौधे को दुल्हन के रूप में रखा गया था, जबकि बरगद के पौधों को दूल्हे के रूप में शामिल किया गया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई खुद बाराती के तौर पर शामिल हुए. वहीं हापुड़ मेरठ लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी बराती बने. गाजियाबाद मेरठ क्षेत्र से एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी बारात का हिस्सा बने. यह बारात मेरठ के शास्त्रीनगर के शिव डी ब्लॉक स्थित शिव मंदिर से निकली. शास्त्रीनगर के कुटी चौराहा तक पहुंची. इस मौके पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.

बैंडबाजे के साथ निकाली गई बरात.
बैंडबाजे के साथ निकाली गई बरात.

लोगों में आएगी जागरूकता : सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि निश्चित ही जिस तरह से यह खास आयोजन हुआ है, इससे लोगों में जागरूकता आएगी.एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि हम सभी यह संकल्प लेकर इस कार्यक्रम में शमिल हुए हैं कि ज्यादा से ज्यादा पौधे इस बार लगाकर धरा को हरा-भरा करेंगे. बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य सिर्फ पौधरोपण तक ही नहीं है बल्कि उन पौधों के वृक्ष बनाने तक की जवाबदेही और जिम्मेदारी भी हमारी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : बाबा केदार नाथ और श्रीराम मंदिर की सुंदर झांकियां लेकर सड़कों पर उतरी भोलेनाथ की फौज

सांसद ने खुद बजाया झुनझुना : डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि इस प्रयोग के पीछे का मूल उद्देश्य यही है कि हम सभी पेड़-पौधों से इमोशनल रूप से जुड़ें. उन्होंने कहा कि कोशिश है कि इस कार्यक्रम में सरकार में सेवा दे रहे लोग जुड़ पाएं. साथ ही जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए. पौधों की बरात में शामिल लोग बैंडबाजे की धुन पर बग्गी के आगे नाचते गाते आगे-आगे चल रहे थे. सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तो खुद बैंडबाजे वालों से झुनझुना लेकर बजाते दिखे.

यह भी पढ़ें : मेरठ के इस शिव मंदिर में पूजा करती थीं रानी मंदोदरी, वरदान में वर के रूप में मिला था रावण

Last Updated : Jul 18, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.