सीकर. राजस्थान के सीकर में सोमवार को नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर श्री राजकीय कल्याण चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, छात्र के परिजनों को उक्त घटना की सूचना दे दी है. साथ ही बताया गया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
तीन दिन पहले घर से आया था छात्र : पुलिस की ओर से बताया गया कि करौली निवासी 16 वर्षीय कौशल कुमार सीकर में एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था. रक्षाबंधन पर वो अपने घर गया था और तीन दिन पहले ही सीकर वापस लौटा था. सोमवार को दोपहर में कोचिंग की छुट्टी के बाद हॉस्टल आया और फिर खाना खाकर कमरे में चला गया. कुछ समय बाद कौशल का एक दोस्त उससे मिलने आया और काफी खटखटाने के बाद ही जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी सूचना हॉस्टल संचालक को दी.
इसके बाद मौके पर पहुंचे हॉस्टल संचालक ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और उक्त वाकया की सूचना स्थानीय थाने को दी. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का जायजा लेने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.