चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी में एक महिला ने सोमवार देर रात 3 बच्चों को जन्म दिया. बच्चों में एक लड़का और 2 लड़कियां हैं. तीनों बच्चों को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया. तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं. बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. बता दें कि महिला का पहले से एक बेटा है.
तीन मिनट में 3 बच्चे : बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख सर्जन चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राजीव मंगल के अनुसार उदयपुर के वल्लभनगर के मंगरी फला की रहने वाली कविता मीणा को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार रात्रि 11:45 बजे भर्ती किया गया था. महिला का इलाज पहले से ही उनकी देखरेख में चल रहा था. प्रसव पीड़ा के बाद ऑपरेशन किया गया और महिला ने 12:36 बजे एक लड़के को जन्म दिया. इसके बाद 12:37 बजे लड़की और 12:37 बजे एक और लड़की को जन्म दिया. इस प्रकार उसने 3 मिनट में तीन बच्चों को जन्म दिया. लड़के का वजन 2 किलो 100 ग्राम और लड़कियों का वजन 2 किलो और 1.5 किलो है. बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
पढ़ें. Rajasthan : श्रीगंगानगर में महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, सभी की मौत
सोनोग्राफी में पता चला गर्भ में 3 बच्चे : बच्चों के पिता मदन लाल रावत सूरत में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में डॉ. मंगल ने सोनोग्राफी कर बता दिया था कि पत्नी के गर्भ में तीन बच्चे हैं. इस बीच डॉक्टर ने उन्हें निश्चित किया कि सब कुछ नॉर्मल होगा. उन्होंने कुछ परहेज करने की सलाह दी थी, जिसका पालन किया गया. जन्म लिए 3 बच्चों के अलावा दंपती का एक बेटा भी है.