कोटा. कोटा में झारखंड की एक 16 साल की कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया. छात्रा यहां मई 2023 से ही रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कर रही थी और विज्ञान नगर इलाके एक हॉस्टल में किराए पर रहती थी. छात्रा के सुसाइड की जानकारी उसकी रूममेट ने दी. साथ बताया कि रूम में छात्रा अचेत अवस्था में पड़ी थी. ऐसे में वो उसे किसी तरह से कमरे से बाहर लाई और फिर इसकी सूचना वार्डन को दी. इसके बाद वार्डन उसे तुरंत एक नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना के बाद विज्ञान नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. यह घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. विज्ञान नगर थाने के एएसआई अमरचंद ने बताया कि उन्हें मंगलवार रात 11 बजे अस्पताल से घटना की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि मृतक छात्रा की शिनाख्त रांची निवासी रिचा सिन्हा पुत्री रविंद्र कुमार सिन्हा के रूप में हुई है, जो इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित ब्लिस गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही छात्रा ने किया सुसाइड, नंबर कम आने से थी अवसाद में
हॉस्टल की वार्डन अर्चना राजावत ने बताया कि मृतका के साथ रह रही अन्य छात्राओं का कहना है कि रिचा की बात उसके पिता रविंद्र कुमार सिन्हा से नहीं हो रही थी, जबकि उसकी मां उससे बात कर रही थी. उसके पिता उससे किसी बात को लेकर नाराज थे. वहीं, हॉस्टल वार्डन सीमा ने बताया कि छात्रा बातचीत व व्यवहार में अच्छी थी और न ही उसके व्यवहार में कभी ऐसा प्रतीत हुआ कि वो सुसाइड कर लेगी.
इसे भी पढ़ें -Coaching Student Dies By Suicide : कोचिंग टेस्ट नहीं देने पर पिता आए थे मिलने, वापस लौटते ही बच्चे ने किया सुसाइड
वार्डन अर्चना राजावत ने बताया कि रिचा की तबीयत कुछ समय से खराब थी. वह सुबह मेडिकल स्टोर से दवाई भी लेकर आई थी. ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मेस से रूममेट आयशा से उसने खाना मंगवाया था. उसके बाद उसे पानी भी पहुंचाया गया. इसी बीच रूममेट आयशा अपने पेरेंट्स से बात करने लगी, तभी उसने मेन डोर बंद कर सुसाइड की कोशिश की. ऐसे में आयशा ने उसे देख लिया और अन्य छात्राओं को इसके बारे में बताया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. छात्र के रूम में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
यूडीएच मंत्री बोले, प्रेम-प्रसंग का मामला थाः कोटा में आज हुए कोचिंग छात्र की आत्महत्या के मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि यह प्रेम प्रसंग का मामला था. इसमें एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. जिसमें इस तरह की बातें लिखी हुई थी. साथ उन्होंने कहा कि कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटा सिटी पार्क इन बच्चों का तनाव दूर करने के लिए ही बनाया गया है. कोटा में सुसाइड के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लव अफेयर भी कारण हैं.