ETV Bharat / bharat

मोबाइल एप से ठगी, मुनाफे का प्रलोभन देकर लगाया ₹50 करोड़ का चूना

तेलंगाना में नए तरह का साइबर क्राइम (Telangana Cyber Crime) सामने आया है. पैसों के लेन-देन के लिए प्रयोग किए जाने वाले एक मोबाइल एप के माध्यम से एक हजार से अधिक लोगों को शिकार बनाया गया है. मामला फॉलो एप से जुड़ा है. एक महीने के अंदर मुनाफे का प्रलोभन देकर लोगों से लगभग 50 करोड़ रुपये की ठगी की गई है.

तेलंगाना मोबाइल एप
तेलंगाना मोबाइल एप
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:46 AM IST

हैदराबाद : साइबर क्राइम के एक चौंकाने वाले मामले में 'फॉलो' नाम के मोबाइल एप (Follow Mobile App) से हजारों लोगों को चूना लगाया गया है. मामला खम्मम (Khammam) और भद्राद्री कोठागुडेम (Bhadradri Kothagudem) जिलों में करीब एक हजार लोगों को फॉलो मोबाइल एप का सहारा लेकर ठगा गया है. जानकारी के मुताबिक लगभग 40 हजार लोगों ने इस मोबाइल एप को डाउनलोड किया है. कंपनी मुंबई आधारित बताई जाती है.

दरअसल, यह ठगी का मामला एक महीने के अंदर मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर लोगों से पैसे ऐंठने का है. फॉलो एप के माध्यम से हजारों ग्राहकों को धोखा दिया गया है. ठगी का शिकार बने खम्मम शहर के एक शख्स ने बताया कि उसे फॉलो एप के बारे में अपने दोस्त से जानकारी मिली थी.

ठगी के खिकार शख्स ने बताया कि फॉलो एप के जरिए आसानी से पैसे कमा सकने की जानकारी मिली. दोस्त के सुझाव पर उन्होंने अपने फोन में ऑलो एप इंस्टॉल किया. जानकारी के मुताबिक लगभग 10,000 लोग फॉलो एप इंस्टॉल कर चुके हैं.

फॉलो एप चलाने वाली कंपनी ने यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ कई आकर्षक पैकेज पेश किए. इसमें लोगों को अपनी आर्थिक क्षमता के आधार पर पैकेज चुनने का विकल्प दिया गया.

ठगी के शिकार व्यक्ति ने बताया कि उसने 45,000 रुपये का पैकेज चुना. उसने कंपनी को ऑनलाइन राशि का भुगतान किया और समूह में शामिल हो गया. लगातार 20 दिनों तक कंपनी द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करने के बाद शख्स को 4,500 रुपये प्रति दिन दिए गए. शख्स ने बताया कि कंपनी की तरफ से उसके बैंक अकाउंट में पैसे 20 दिनों के भीतर जमा करा दिए गए, और उसे 30,000 रुपये का लाभ हुआ.

शख्स ने बताया कि मुनाफे के पैसे मिलने के बाद कंपनी पर उसका विश्वास बढ़ गया. ऐसे में ज्यादा पैसा कमाने की उम्मीद में दूसरी बार में उसने फॉलो एप के जरिए 2 लाख रुपये का पैकेज चुना. हालांकि, इस बार एक हफ्ते के भीतर ही कंपनी पैसे देने से मुकर गई. इस तरह शख्स को दो लाख रुपये का नुकसान हुआ.

खम्मम के अलावा भद्राद्री कोठागुडेम (Bhadradri Kothagudem) जिले में भी ठगी का मामला सामने आया. भद्राद्री जिले में ठगी का शिकार हुए शख्स ने ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद में पहली बार में ही 2 लाख रुपये का निवेश कर दिया, लेकिन उसे पैसे वापस नहीं मिले.

जानकारी के मुताबिक बहुत सारे सदस्यों ने फॉलो एप के माध्यम से 45 हजार से लेकर 6 लाख रुपये के बीच का पैकेज चुना, लेकिन उनके पैसे वापस नहीं मिले. ऐसे में कुल 50 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने की आशंका है.

यह भी पढ़ें- क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?

फॉलो एप के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी मुंबई की है. इसके जाल में शिक्षित लोग भी फंसे हैं. इनके अलावा कई कर्मचारी और व्यवसायी भी फॉलो एप की ठगी का शिकार हुए हैं. ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि संवाद के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम का ग्रुप भी बनाया गया था.

जानकारी के मुताबिक शुरुआती चरण में फॉलो एप 3,000 रुपये का पैकेज ऑफर किया. ग्राहकों का विश्वास जीतने के बाद कंपनी ने पैकेज 6 लाख रुपये तक बढ़ा दिए. फॉलो एप के ग्राहक बने लोगों ने बताया कि 3000 रुपये के निवेश पर ग्राहकों को महीने के अंत तक 4,320 का रिटर्न मिलने का दावा किया गया था, जबकि 2,70,000 रुपये का पैकेज लेने वाले ग्राहकों को रु. 4,05,000 रुपये मिलेंगे ऐसा बताया गया था.

कंपनी के कार्यों के बारे में ठगी का शिकार हुए शख्स ने बताया कि कंपनी की ओर से कुछ यूट्यूब लिंक भेजे गए. ग्राहकों से कहा गया कि इन लिंक्स को लाइक और सब्सक्राइब कराना होगा. काम पूरा करने पर ग्राहकों को प्रति दिन के हिसाब से पैसों का भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सावधान ! आपको भी ठग लेगी 'KBC की 25 लाख वाली लॉटरी', ठगी का ये पैंतरा उड़ा देगा आपके होश

ठगे गए शख्स ने बताया कि महीनों तक फॉलो एप का कारोबार सफलतापूर्वक चलता रहा. ग्राहकों का विश्वास बढ़ने पर और अधिक संख्या में लोग फॉलो एप से जुड़े. लगभग 40000 सदस्यों से फॉलो एप ने करीब 50 करोड़ रुपये एकत्र किए. मोटी रकम जमा होने के बाद कंपनी ने फॉलो एप समाप्त कर दिया. व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

फॉलो एप के बारे में साइबर पुलिस से शिकायत करने के सवाल पर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों का कहना है कि डर और शर्म के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया. इन लोगों का यह भी मानना है कि खोया हुआ धन वापस नहीं मिलने वाला.

हैदराबाद : साइबर क्राइम के एक चौंकाने वाले मामले में 'फॉलो' नाम के मोबाइल एप (Follow Mobile App) से हजारों लोगों को चूना लगाया गया है. मामला खम्मम (Khammam) और भद्राद्री कोठागुडेम (Bhadradri Kothagudem) जिलों में करीब एक हजार लोगों को फॉलो मोबाइल एप का सहारा लेकर ठगा गया है. जानकारी के मुताबिक लगभग 40 हजार लोगों ने इस मोबाइल एप को डाउनलोड किया है. कंपनी मुंबई आधारित बताई जाती है.

दरअसल, यह ठगी का मामला एक महीने के अंदर मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर लोगों से पैसे ऐंठने का है. फॉलो एप के माध्यम से हजारों ग्राहकों को धोखा दिया गया है. ठगी का शिकार बने खम्मम शहर के एक शख्स ने बताया कि उसे फॉलो एप के बारे में अपने दोस्त से जानकारी मिली थी.

ठगी के खिकार शख्स ने बताया कि फॉलो एप के जरिए आसानी से पैसे कमा सकने की जानकारी मिली. दोस्त के सुझाव पर उन्होंने अपने फोन में ऑलो एप इंस्टॉल किया. जानकारी के मुताबिक लगभग 10,000 लोग फॉलो एप इंस्टॉल कर चुके हैं.

फॉलो एप चलाने वाली कंपनी ने यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ कई आकर्षक पैकेज पेश किए. इसमें लोगों को अपनी आर्थिक क्षमता के आधार पर पैकेज चुनने का विकल्प दिया गया.

ठगी के शिकार व्यक्ति ने बताया कि उसने 45,000 रुपये का पैकेज चुना. उसने कंपनी को ऑनलाइन राशि का भुगतान किया और समूह में शामिल हो गया. लगातार 20 दिनों तक कंपनी द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करने के बाद शख्स को 4,500 रुपये प्रति दिन दिए गए. शख्स ने बताया कि कंपनी की तरफ से उसके बैंक अकाउंट में पैसे 20 दिनों के भीतर जमा करा दिए गए, और उसे 30,000 रुपये का लाभ हुआ.

शख्स ने बताया कि मुनाफे के पैसे मिलने के बाद कंपनी पर उसका विश्वास बढ़ गया. ऐसे में ज्यादा पैसा कमाने की उम्मीद में दूसरी बार में उसने फॉलो एप के जरिए 2 लाख रुपये का पैकेज चुना. हालांकि, इस बार एक हफ्ते के भीतर ही कंपनी पैसे देने से मुकर गई. इस तरह शख्स को दो लाख रुपये का नुकसान हुआ.

खम्मम के अलावा भद्राद्री कोठागुडेम (Bhadradri Kothagudem) जिले में भी ठगी का मामला सामने आया. भद्राद्री जिले में ठगी का शिकार हुए शख्स ने ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद में पहली बार में ही 2 लाख रुपये का निवेश कर दिया, लेकिन उसे पैसे वापस नहीं मिले.

जानकारी के मुताबिक बहुत सारे सदस्यों ने फॉलो एप के माध्यम से 45 हजार से लेकर 6 लाख रुपये के बीच का पैकेज चुना, लेकिन उनके पैसे वापस नहीं मिले. ऐसे में कुल 50 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने की आशंका है.

यह भी पढ़ें- क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?

फॉलो एप के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी मुंबई की है. इसके जाल में शिक्षित लोग भी फंसे हैं. इनके अलावा कई कर्मचारी और व्यवसायी भी फॉलो एप की ठगी का शिकार हुए हैं. ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि संवाद के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम का ग्रुप भी बनाया गया था.

जानकारी के मुताबिक शुरुआती चरण में फॉलो एप 3,000 रुपये का पैकेज ऑफर किया. ग्राहकों का विश्वास जीतने के बाद कंपनी ने पैकेज 6 लाख रुपये तक बढ़ा दिए. फॉलो एप के ग्राहक बने लोगों ने बताया कि 3000 रुपये के निवेश पर ग्राहकों को महीने के अंत तक 4,320 का रिटर्न मिलने का दावा किया गया था, जबकि 2,70,000 रुपये का पैकेज लेने वाले ग्राहकों को रु. 4,05,000 रुपये मिलेंगे ऐसा बताया गया था.

कंपनी के कार्यों के बारे में ठगी का शिकार हुए शख्स ने बताया कि कंपनी की ओर से कुछ यूट्यूब लिंक भेजे गए. ग्राहकों से कहा गया कि इन लिंक्स को लाइक और सब्सक्राइब कराना होगा. काम पूरा करने पर ग्राहकों को प्रति दिन के हिसाब से पैसों का भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सावधान ! आपको भी ठग लेगी 'KBC की 25 लाख वाली लॉटरी', ठगी का ये पैंतरा उड़ा देगा आपके होश

ठगे गए शख्स ने बताया कि महीनों तक फॉलो एप का कारोबार सफलतापूर्वक चलता रहा. ग्राहकों का विश्वास बढ़ने पर और अधिक संख्या में लोग फॉलो एप से जुड़े. लगभग 40000 सदस्यों से फॉलो एप ने करीब 50 करोड़ रुपये एकत्र किए. मोटी रकम जमा होने के बाद कंपनी ने फॉलो एप समाप्त कर दिया. व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

फॉलो एप के बारे में साइबर पुलिस से शिकायत करने के सवाल पर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों का कहना है कि डर और शर्म के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया. इन लोगों का यह भी मानना है कि खोया हुआ धन वापस नहीं मिलने वाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.