नई दिल्ली : रोहिणी की साइबर सेल ने 2 फर्जी कॉल सेंटरों पर छापा मारकर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह लोगों को कॉल करके लकी ऑफर देकर ठगी करता था. आरोपी 20 हजार रुपए वाला मोबाइल फोन महज साढ़े चार हजार रुपए में देने का झांसा देकर खाते में पैसे जमा करा लेते थे. जब लोगों के पास पार्सल पहुंचता था तो उसमें साबुन, बेल्ट या वॉलेट या पत्थर जैसी चीजें ही मिलती थीं. खरीदार इसे डिलीवरी ब्वॉय की करतूत मानकर अफसोस कर लेता था. लगातार इस तरह की कई शिकायतें मिलने के बाद रोहिणी साइबर पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें पकड़ने में कामयाबी पाई है.
रोहिणी के पुलिस उपायुक्त प्रणव तयाल ने बताया कि रोहिणी साइबर सेल की टीमें पिछले कुछ समय में कई फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर चुकी थी. साइबर सेल की टीम ऐसे ही कुछ और फर्जी कॉल सेंटरों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही थी. टीम को गांव पूठ कलां में इसी तरह के एक फर्जी कॉल सेंटर के बारे में पता चला. जिसके तुरंत बाद ACP ब्रह्मजीत सिंह की अगुवाई में SI आनंद सिंह, प्रवीण नरवाल, बिजेंद्र कादयान, ASI गुलाब सिंह, महिला कांस्टेबल नीतू, ज्योति और काजल को आरोपियों को पकडने का जिम्मा सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें : पुलिस के इन पांच कदम से कम हुए साइबर अपराध, जानिए कैसे हुआ 7 राज्यों में एक्शन
पूठ कलां गांव में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा गया. जहां आरोपी फोन कॉल्स के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर 26 लड़कियों और दो लड़कों को हिरासत में लिया गया. उनकी निशानदेही पर प्लॉट नंबर 5, मंगेराम पार्क और अमन विहार के मुख्य बस स्टैंड इलाके में भी कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई. वहां से दो कॉल सेंटर संचालक सहित कॉलर 20 लड़कियां और 7 लड़के पकड़े गए. ये आरोपी सस्ते दामों पर रेडमी और वीवो मोबाइल फोन देने का झांसा देकर अलग-अलग राज्यों के भोले-भाले लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे. आरोपी इंटरनेट और जस्ट डायल से विभिन्न राज्यों का मोबाइल डाटा लेते थे. वह इन नंबरों पर फोन करके महंगे फोन सस्ते में देने का झांसा देकर कंपनी के खाते में पैसे जमा करा लेते थे.
इसे भी पढ़ें : पति-पत्नी और 'वो' मिलकर करते थे करोड़ों की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
साइबर सेल की टीम ने इन कॉल सेंटरों से 6 कंप्यूटर, 1 बार कोड स्कैनर मशीन, 2 बार कोड बंडल, 5 मॉडम/राउटर मशीन, 86 मोबाइल फोन, उपस्थिति रजिस्टर, ग्राहक विवरण रजिस्टर, ऑर्डर बुक रसीदें, पार्सल और 119 ऑर्डर बुक जब्त किया है. कॉल सेंटर संचालक समेत तमाम आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.