मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार को एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का स्लैब ढह गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना गुरुवार दोपहर की है. पालघर जिले के वाडा तालुका में एक दवा कंपनी से संबंधित एक शेड पर निर्माण कार्य चल रहा है. दोपहर के करीब जब स्लैब बिछाया जा रहा था तभी अचानक स्लैब गिर गया. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान महिला कमल मंगल खंदारे (50) और युवक लाल (24) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त 15 मजदूर मौके पर काम कर रहे थे. घायलों की पहचान बृजेश पटेल, राकेश कुमार, विजय सिंह, गोरख कुमार और अनिल कुमार के रूप में हुई है.