जयपुर. राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में शनिवार सुबह बाइक सवार एक सिरफिरे ने दो अलग-अलग जगहों पर दो छात्राओं पर केमिकल फेंक दिया. दोनों छात्राओं को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई. वहीं पुलिस को आरोपी युवक (Chemical attack on two Girls in Jaipur) का एक फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी बाइक पर तेजी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.
दोनों छात्राएं न एक दूसरे को जानती थी, न आरोपी को : एसीपी चाकसू के. के. अवस्थी ने बताया कि बाइक (Chemical attack in Jaipur) सवार युवक ने सांवलिया रोड और वाटिका रोड पर छात्राओं पर केमिकल फेंका है. जिनमें से एक 22 वर्षीय आकांक्षा है. जो खुद पढ़ने के साथ ही कोचिंग में छात्रों को पढ़ाती है. शनिवार को कोचिंग से वापस लौटते समय से उसपर केमिकल फेंका गया. इसके चलते आकांक्षा की पीठ झुलस गई. मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें. Acid attack in Kota: युवक ने पत्नी और सास पर किया एसिड अटैक, चेहरा व हाथ-पैर झुलसे
वहीं वारदात स्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर युवक ने दूसरी छात्रा फोरन्ता मीणा (19) पर केमिकल फेंका. इसके चलते उसका हाथ झुलस गया. उसे भी इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में केमिकल अटैक के दो केस आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों छात्राओं से जानकारी जुटाई. जहां पता चला कि दोनों छात्राएं एक दूसरे को नहीं जानती हैं, न ही आरोपी युवक को पहचानती हैं.
एसीपी चाकसू के. के. अवस्थी ने बताया कि दोनों छात्राएं को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. वहीं, दोनों ही वारदातों में एक ही युवक शामिल है जिसका फुटेज पुलिस को मिला है. फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्राओं के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक को चिन्हित करने का प्रयास किए जा रहे हैं.