नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का AIIMS में निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक वे पिछले 10 दिनों से AIIMS में इलाज करा रही थीं.
जानकारी के मुताबिक सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ने के बाद AIIMS लाया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी AIIMS पहुंचे.
इसके बाद बीजेपी के शीर्ष नेता नितिन गडकरी, डॉ. हर्षवर्धन भी AIIMS पहुंचे.
बता दें कि डॉ हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री, जबकि गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन और जलमार्ग मंत्री हैं.
सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी, 1952 को हुआ था. अम्बाला छावनी में जन्मी सुषमा ने एसडी कालेज अम्बाला छावनी से बीए और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून की डिग्री ली.
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पहले जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आपातकाल का पुरजोर विरोध करने के बाद वे सक्रिय राजनीति से जुड़ गयी.
ये भी पढ़ें: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, पूरे देश में शोक की लहर
वो 2014 में मोदी सरकार में भारत की पहली महिला विदेश मंत्री बनी. हालांकि उनसे पहले दो बार इंदिरा गांधी दो बार कार्यवाहक विदेशमंत्री रही थीं.
इसके अलावा वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रही थीं.और देश में किसी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता बनने की उपलब्धि भी उन्हीं के नाम दर्ज है.