ETV Bharat / bharat

'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

ईटीवी भारत ने दो अक्टूबर को बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन के म्यूजिकल वीडियो को उनकी 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदर्शित किया था. पीएम मोदी ने आज एक कार्यक्रम में ईटीवी भारत द्वारा निर्मित इस वीडियो को प्रदर्शित किया. उन्होंने इस कार्यक्रम में इसकी खूब सराहना की. उन्होंने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव के इस प्रयास को प्रेरणादायी बताया. वीडियो में देखिए क्या कहा पीएम मोदी ने.

पीएम मोदी और गायकों के साथ ईटीवी भारत के अधिकारी
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने अपने आवास पर स्थित कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत द्वारा निर्मित गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन को प्रदर्शित किया. उन्होंने गांधी जी के आदर्शों को जन-जन में फैलाने के ईटीवी भारत के प्रयास को पहले भी सराहा था. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने ईटीवी भारत की ओर से बनाए गए बापू के प्रिय भजन के म्यूजिकल वीडियो को 150 वीं जयंती के उपलक्ष में लॉन्च किया था. आज पीएम मोदी ने इसी को प्रदर्शित किया.

पीएम मोदी ने इस प्रयास के लिए रामोजी राव की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि रामोजी राव उम्र में हमसे बड़े हैं, लेकिन उनके अंदर पैशन बहुत ज्यादा है. उन्होंने जिस तरह से देश के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के साथ मिलकर भजन की खास प्रस्तुति दी, वह सचमुच प्रशंसनीय है.

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अलग-अलग क्षेत्र के कलाकारों को आमंत्रित किया था और उन्हें महात्मा गांधी के आदर्शों को और अधिक फैलाने की अपील की. इस दौरान पीएम मोदी ने ईटीवी भारत की सराहना करते हुए मौजूद सभी लोगों को ईटीवी भारत द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो दिखाया.

पीएम मोदी का संबोधन

इससे पहले भी पीएम मोदी ने ईटीवी की इस पहल की सराहना कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'पूज्य बापू के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुति के लिए @Eenadu_Hindi आपका हार्दिक अभिनंदन. महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान में जागरूकता फैलाने में मीडिया जगत का बहुमूल्य योगदान रहा है. अब बारी देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की है.'

यहां देखें वीडियो-ईटीवी भारत ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

इस कार्यक्रम के दौरान गांधी के आदर्शों को दुनिया तक पहुंचाने वाले चार वीडियो दिखाए, जिसमें ईटीवी भारत की पेशकश शामिल थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने तारक मेहता ग्रुप, राज कुमार हिरानी, संस्कृति मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा निर्मित वीडियो को भी दिखाया. इन सभी वीडियो को दिखाने के पीछे गांधी जी के आदर्शों को बढ़ावा देने का उद्देश था.

ईटीवी भारत गांधी के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश फैलाने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है. ईटीवी भारत ने 15वीं सदी के गुजराती कवि नरसिंह मेहता द्वारा रचित भजन को अपना माध्यम चुना.

पढ़ें: बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन

उनकी कविता वैष्णव (जिसके मन में हरेक के प्रति करुणा का भाव हो) के जीवन और आदर्शों को खूबसूरती से दर्शाती है. नरसिंह मेहता ने सांसारिक जीवन त्याग दिया था. बाद में वे भक्ति आंदोलन की प्रमुख शक्ति बन गए थे.

एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में ईटीवी भारत शहरी केंद्रों की सीमाओं से बहुत आगे हर भारतीय की सफलताओं और उनकी उपलब्धियों को सामने लाता है. हम नरसिंह मेहता की रचनाओं में उद्धृत आम आदमी की कोशिशों और दारुण स्थिति को प्रमुखता से उठाने में दूसरों के मुकाबले बहुत आगे हैं.

ऐसे समय में जब मानवता को साथी नागरिकों के लिए दया की आवश्यकता है, ईटीवी भारत ने भारत की विविधताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ गायकों को एक मंच पर लाने की कोशिश की.

पी उन्नीकृष्णन (तमिल), एसपी बाला कृष्णन (तेलुगु), पी विजय प्रकाश (कन्नड़), योगेश गाधावी (गुजराती), पुलक बनर्जी (आसामी), वैशाली माडे (मराठी), केएस चित्रा (मलयालम), शंकर साहनी (पंजाबी), हैमंती शुक्ला (बंगाली), सुभाष चंद्र दास (ओडिया), छन्नू लाल मिश्रा और सलामत खान (हिंदी) ने राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गाने में अपनी आवाज दी है. संगीतकार वासु राव सालूरी हैं और निदेशक अजित नाग हैं.

गाने को देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया गया है. इसमें देश की सांस्कृतिक संपन्नता और परंपराओं को प्रमुखता से दिखाया गया है.

पढ़ें: गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

बता दें, इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि गांधी जी सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. रचनात्मकता बहुत बड़ी ताकत है. हमारे देश के लिए रचनात्मकता के भाव का उपयोग करना जरूरी है. महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है. यह अभी भी इस भावना को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें: पीएम की कलाकारों से अपील - बापू के आदर्शों को दुनियाभर में प्रसारित करें

फिल्म इंडस्ट्री से इसमें भाग लेने आमिर खान, शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, कंगना रनौत, कृति सेनन, सोनम कपूर, छन्नू लाल मिश्रा, आदि मौजूद रहे.

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने अपने आवास पर स्थित कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत द्वारा निर्मित गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन को प्रदर्शित किया. उन्होंने गांधी जी के आदर्शों को जन-जन में फैलाने के ईटीवी भारत के प्रयास को पहले भी सराहा था. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने ईटीवी भारत की ओर से बनाए गए बापू के प्रिय भजन के म्यूजिकल वीडियो को 150 वीं जयंती के उपलक्ष में लॉन्च किया था. आज पीएम मोदी ने इसी को प्रदर्शित किया.

पीएम मोदी ने इस प्रयास के लिए रामोजी राव की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि रामोजी राव उम्र में हमसे बड़े हैं, लेकिन उनके अंदर पैशन बहुत ज्यादा है. उन्होंने जिस तरह से देश के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के साथ मिलकर भजन की खास प्रस्तुति दी, वह सचमुच प्रशंसनीय है.

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अलग-अलग क्षेत्र के कलाकारों को आमंत्रित किया था और उन्हें महात्मा गांधी के आदर्शों को और अधिक फैलाने की अपील की. इस दौरान पीएम मोदी ने ईटीवी भारत की सराहना करते हुए मौजूद सभी लोगों को ईटीवी भारत द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो दिखाया.

पीएम मोदी का संबोधन

इससे पहले भी पीएम मोदी ने ईटीवी की इस पहल की सराहना कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'पूज्य बापू के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुति के लिए @Eenadu_Hindi आपका हार्दिक अभिनंदन. महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान में जागरूकता फैलाने में मीडिया जगत का बहुमूल्य योगदान रहा है. अब बारी देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की है.'

यहां देखें वीडियो-ईटीवी भारत ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

इस कार्यक्रम के दौरान गांधी के आदर्शों को दुनिया तक पहुंचाने वाले चार वीडियो दिखाए, जिसमें ईटीवी भारत की पेशकश शामिल थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने तारक मेहता ग्रुप, राज कुमार हिरानी, संस्कृति मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा निर्मित वीडियो को भी दिखाया. इन सभी वीडियो को दिखाने के पीछे गांधी जी के आदर्शों को बढ़ावा देने का उद्देश था.

ईटीवी भारत गांधी के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश फैलाने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है. ईटीवी भारत ने 15वीं सदी के गुजराती कवि नरसिंह मेहता द्वारा रचित भजन को अपना माध्यम चुना.

पढ़ें: बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन

उनकी कविता वैष्णव (जिसके मन में हरेक के प्रति करुणा का भाव हो) के जीवन और आदर्शों को खूबसूरती से दर्शाती है. नरसिंह मेहता ने सांसारिक जीवन त्याग दिया था. बाद में वे भक्ति आंदोलन की प्रमुख शक्ति बन गए थे.

एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में ईटीवी भारत शहरी केंद्रों की सीमाओं से बहुत आगे हर भारतीय की सफलताओं और उनकी उपलब्धियों को सामने लाता है. हम नरसिंह मेहता की रचनाओं में उद्धृत आम आदमी की कोशिशों और दारुण स्थिति को प्रमुखता से उठाने में दूसरों के मुकाबले बहुत आगे हैं.

ऐसे समय में जब मानवता को साथी नागरिकों के लिए दया की आवश्यकता है, ईटीवी भारत ने भारत की विविधताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ गायकों को एक मंच पर लाने की कोशिश की.

पी उन्नीकृष्णन (तमिल), एसपी बाला कृष्णन (तेलुगु), पी विजय प्रकाश (कन्नड़), योगेश गाधावी (गुजराती), पुलक बनर्जी (आसामी), वैशाली माडे (मराठी), केएस चित्रा (मलयालम), शंकर साहनी (पंजाबी), हैमंती शुक्ला (बंगाली), सुभाष चंद्र दास (ओडिया), छन्नू लाल मिश्रा और सलामत खान (हिंदी) ने राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गाने में अपनी आवाज दी है. संगीतकार वासु राव सालूरी हैं और निदेशक अजित नाग हैं.

गाने को देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया गया है. इसमें देश की सांस्कृतिक संपन्नता और परंपराओं को प्रमुखता से दिखाया गया है.

पढ़ें: गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

बता दें, इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि गांधी जी सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. रचनात्मकता बहुत बड़ी ताकत है. हमारे देश के लिए रचनात्मकता के भाव का उपयोग करना जरूरी है. महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है. यह अभी भी इस भावना को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें: पीएम की कलाकारों से अपील - बापू के आदर्शों को दुनियाभर में प्रसारित करें

फिल्म इंडस्ट्री से इसमें भाग लेने आमिर खान, शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, कंगना रनौत, कृति सेनन, सोनम कपूर, छन्नू लाल मिश्रा, आदि मौजूद रहे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.