न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर नवनीत मुरली ने 2019 के 'साउथ एशियन स्पेलिंग बी प्रतियोगिता' जीत ली है. इस सालाना प्रतियोगिता और 3000 डॉलर का शानदान इनाम हासिल करने के लिए न्यू जर्सी निवासी मुरली ने 'फ्लाइप' शब्द की सही स्पेलिंग बताई.
साउथ एशियन स्पेलिंग बी (एसएएसबी) अमेरिका में आयोजित होने वाला वार्षिक कार्यक्रम है जो दक्षिण एशियाई मूल के बच्चों के लिए है.
एसएएसबी ने फेसबुक पोस्ट में घोषणा की, नवनीत मुरली, 2019 एसएएसबी चैंपियन.
पढ़ें: CISF ने जब्त किए 10 हजार अमेरिकी डॉलर, कर्नाटक से दुबई जा रहा था शख्स
मुरली ने शब्द फ्लाइप की सही स्पेलिंग बताई जिसकी परिभाषा मरियम-वेबस्टर डिक्शनरी में 'छिलका उतारना' दी गई है.