पटना: रामविलास पासवान, बिहार में दलितों के नेता के तौर पर उभरा एक ऐसा शख्स, जिसने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. 'मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा है'- इस नारे के साथ राम विलास पासवान ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. उन्होंने बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में कदम रखा था.
खगड़िया के दलित परिवार में जन्मे पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को खगड़िया में एक दलित परिवार में हुआ था. उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी से एम.ए. और पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी की शिक्षा हासिल की थी.
1960 के दशक से शुरू हुआ राजनीतिक सफर
पासवान के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1960 के दशक में बिहार विधानसभा के सदस्य के तौर पर हुई थी. 1969 में पहली बार पासवान ने बिहार के राज्य सभा चुनावों में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप जीत हासिल की थी. 1977 में छठी लोक सभा में पासवान जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे. 1982 में लोक सभा चुनाव में पासवान दूसरी बार विजयी हुए थे.
दलितों के उत्थान के लिए बनाई दलित सेना
1983 में रामविलास पासवान ने दलितों के उत्थान के लिए दलित सेना बनाई. इसके साथ-साथ उनकी जीत का सिलसिला आगे भी बरकरार रहा. 1989 में 9वीं लोक सभा में वे तीसरी बार चुने गए. 1996 में दसवीं लोक सभा में भी वे जीते थे.
2000 में जेडीयू से अलग होकर बनाई लोक जनशक्ति पार्टी
इसके बाद रामविलास ने 2000 में जेडीयू से अलग होकर मौजूदा लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया था. लगातार बारहवीं, तेरहवीं और चौदहवीं लोक सभा में भी वे जीतते गए. वहीं अगस्त 2010 में राज्य सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे.
1989 के बाद से दो मंत्रिमंडल छोड़कर सभी में रहे मंत्री
राजनीति में संभावनाए कभी खत्म नहीं होतीं और ये बात रामविलास पासवान बखूबी जानते थे. शायद यही वजह रही कि सियासत की नब्ज पर मजबूत पकड़ वाले पासवान 1989 के बाद से दो मंत्रिमंडलों को छोड़कर सभी सरकारों में मंत्री के रूप में नजर आए. उन्होंने कोयला, दूरसंचार, खाद्य आपूर्ति और रेल जैसे कई बड़े मंत्रालय संभाले.
इसे भी पढ़ें- BJP की दो टूक- NDA में वही रहेगा जो नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करेगा
नजर दौड़ाए उनके मंत्रालयों पर तो रामविलास पासवान..
- 1989 में केन्द्रीय श्रम मंत्री रहे.
- 1996 में रेल मंत्री का पद संभाला.
- 1999 में संचार मंत्री रहे.
- 2002 में कोयला मंत्री का पद संभाला.
- 2014 में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बने.
- 2014 से अब तक पासवान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के मंत्री पद पर थे.
समाजवादी पृष्ठभूमि के बड़े नेता
पासवान समाजवादी पृष्ठभूमि के बड़े नेताओं में एक थे. देशभर में उनकी पहचान राष्ट्रीय नेता के रूप में थी. आपातकाल के बाद 1977 के लोक सभा चुनावों से वह तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने हाजीपुर सीट पर चार लाख मतों के रिकार्ड अंतर से जीत हासिल की थी. तबसे इस सीट से वे कई बार चुनाव जीते थे. दो बार उन्होंने सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकॉर्ड बनाया. जेपी आंदोलन में भी उनकी अहम भूमिका रही.
2005 में बिहार में बिखरी सियासत
2005 से 2009 रामविलास के लिए राजनीति का सबसे बुरा दौर साबित हुआ. 2005 में लालू-नीतीश की लड़ाई के बीच सत्ता पर काबिज होने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए, लेकिन नीतीश कुमार ने उनके 12 विधायकों को तोड़कर उन्हें तगड़ा झटका दिया. राष्ट्रपति शासन के बाद जब नवंबर में चुनाव हुए तब न सिर्फ लालू के 15 साल का शासन बल्कि रामविलास की पूरी सियासत बिखर गई. हालांकि इसके बाद से वो केद्र की राजनीति में बने रहे.
रामविलास पासवान की राजनीतिक पारी
राजनीति में ये रामविलास पासवान की पकड़ का ही नतीजा रहा कि पहली बार वे बिना सांसद रहे मंत्री बने. उन्होंने लोक सभा का चुनाव नहीं लड़ा था और अपनी सीट हाजीपुर से छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को उम्मीदवार बनाया. बाद में बीजेपी कोर्ट से वो राज्य सभा के सदस्य बने थे.