नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना का आज 88वां स्थापना दिवस है. वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन हुआ. वायुसेना हिंडन बेस पर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. वायुसेना के लड़ाकू विमानों और जवानों ने हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाए. वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेडे़ में शामिल हुए राफेल ने पहली बार आसमान में अपनी ताकत दिखाई. इसके साथ ही तेजस, चिनूक और अन्य लड़ाकू विमानों ने आसमान में करतबबाजी की.
भारतीय वायु सेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी. पहली बार वायुसेना ने एक अप्रैल 1933 को उड़ान भरी थी. पहला ऑपरेशन वजीरिस्तान में कबाइलियों के खिलाफ था.