ETV Bharat / bharat

पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 23 की मौत, 20 घायल - पंजाब फैक्ट्री में धमाका

पंजाब के गुरदासपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. हादसा बटाला इलाके का है. जानें पूरा विवरण

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:26 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फैक्ट्री में धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है.

सूत्रों के मुताबिक धमाके के बाद दो इमारतों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों को दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

घटनास्थल का वीडियो

पंजाब पुलिस ने बताया कि मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है और राहत अभियान जारी है.

घटनास्थल का वीडियो

पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि शाम करीब चार बजे रिहायशी क्षेत्र में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकतर मजदूर शामिल हैं.

घटनास्थल की वीडियो

विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की कुछ इमारतें भी नष्ट हो गईं.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बटाला में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में लोगों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं. राहत अभियान जारी है. जिला उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहत अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.'

etvbharat
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. देओल ने अपने ट्वीट में कहा, 'बटाला में फैक्टरी में विस्फोट की खबर सुनकर दुख पहुंचा है. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम राहत अभियान के लिए पहुंच गई हैं.'

etvbharat
सनी देओल ने घटना पर दुख जताया

राहत अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम लगाई गई हैं.

गुरदासपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) दीपक भाटिया ने जानकारी दी कि हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से ज्यादा लोग घायल हैं.

दीपक भाटिया का बयान

जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

चंडीगढ़ : पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फैक्ट्री में धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है.

सूत्रों के मुताबिक धमाके के बाद दो इमारतों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों को दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

घटनास्थल का वीडियो

पंजाब पुलिस ने बताया कि मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है और राहत अभियान जारी है.

घटनास्थल का वीडियो

पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि शाम करीब चार बजे रिहायशी क्षेत्र में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकतर मजदूर शामिल हैं.

घटनास्थल की वीडियो

विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की कुछ इमारतें भी नष्ट हो गईं.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बटाला में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में लोगों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं. राहत अभियान जारी है. जिला उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहत अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.'

etvbharat
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. देओल ने अपने ट्वीट में कहा, 'बटाला में फैक्टरी में विस्फोट की खबर सुनकर दुख पहुंचा है. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम राहत अभियान के लिए पहुंच गई हैं.'

etvbharat
सनी देओल ने घटना पर दुख जताया

राहत अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम लगाई गई हैं.

गुरदासपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) दीपक भाटिया ने जानकारी दी कि हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से ज्यादा लोग घायल हैं.

दीपक भाटिया का बयान

जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.