ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : अब तक सात मौतें, केरल में 15 नए मामले, 396 हुई मरीजों की संख्या

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:36 PM IST

कोरोना
कोरोना

22:36 March 22

  • तमिलनाडु में विदेश से लौटे दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या नौ हो गई है.
  • आईसीएमआर ने देश में कोरोना पीड़ितों के नए आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 396 हो गई है.
  • भारतीय रेलवे ने कहा कि ट्रेन रद होने की स्थिति में काउंटरों पर रिफंड की समय सीमा मौजूदा तीन दिनों से बढ़ाकर तीन महीने कर दी गई है. जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है.
  • जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को 22 मार्च शाम आठ बजे से 31 मार्च शाम छह बजे तक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत आदेश जारी करने और अपने जिलों में आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं को उपलब्ध कराने के अलावा सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने के बारे में लिखा है.
  • भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने कोरोना के मद्देनजर वायुसेना के मुख्यालय में मैनपावर को लगभग 50% तक कम कर दिया है. अधिकारियों की संख्या भी 25-30% तक कम की गई.

22:23 March 22

राजस्थान में दो नए मामले आए सामने

राजस्थान में दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

21:37 March 22

हरियाणा में दो नए मामले

हरियाणा में दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

19:19 March 22

नगालैंड में मध्यरात्रि से अनिश्चिचकालीन लॉकडाउन

कोरोना वायरस का खतरा भांपते हुए नगालैंड में रविवार को मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.

19:10 March 22

केरल में 15 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में कुल 67 मामले

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 67 तक पहुंच गई है. जिन जिलों में संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें कासरगोड (5), कन्नूर (4), एर्नाकुलम (2), मलप्पुरम (2) व कोझिकोड (2) शामिल हैं. पीड़ित लोगों में तीन स्वस्थ्य हो चुके हैं.

18:18 March 22

कर्मचारियों के बहिष्कार को लेकर एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया ने कहा है कि उसके कुछ चालक दल के सदस्यों को विदेश यात्रा और लौटने के लिए पड़ोसियों द्वारा बहिष्कृत किया गया है. एयरलाइन का कहना है कि उसके कर्मचारी सख्त स्वास्थ्य और स्वच्छता उपायों का पालन करते हैं.

18:12 March 22

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सभी जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सभी सात जिलों में लॉकडाउन का फैसला. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बताया कि सेंट्रल दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली में लॉकडाउन का एलान किया गया है.

17:35 March 22

केरल में पांच नए मामलों की पुष्टि, राज्य में कुल 57 मामले

केरल के कासरगोड जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच और मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 57 तक पहुंच गई है.

16:52 March 22

जोधपुर में एक और नया मामला

राजस्थान के जोधपुर में एक और नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.

16:48 March 22

चंडीगढ़ में 31 मार्च तक लॉकडाउन

चंडीगढ़ प्रशासन ने 23 मार्च से 31 मार्च तक पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन का आदेश दिया है. चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

16:41 March 22

झारखंड में बढ़ सकता है जनता कर्फ्यू

झारखंड के प्रधान सचिव ने राज्य के उप पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान जो स्थिति है वह 9 बजे के बाद भी बनी रहे.

16:34 March 22

गुजरात के वडोदरा में 23 से 25 मार्च तक बंद रहेंगे उद्योग, सरकार करेगी भुगतान : जिला कलेक्टर

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वडोदरा की जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी उद्योग कल यानि 23 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रभावित उद्योगों के श्रमिकों को भुगतान दिया जाएगा.

16:26 March 22

बंगाल में 23 से 27 मार्च तक 'पूर्ण सुरक्षा प्रतिबंध'

etvbharat
बंगाल में अधिसूचना की जानकारी

पश्चिम बंगाल सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 23 मार्च की शाम 5 बजे से 27 मार्च के रात 12 बजे तक 'पूर्ण सुरक्षा प्रतिबंध' की अधिसूचना जारी की है.

15:59 March 22

दिल्ली में आज रात 9 बजे से निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली में 22 मार्च की रात 9 बजे से 31 मार्च की रात 12 बजे तक प्रतिबंध लागू होंगे. इस अवधि में चार या इससे ज्यादा लोगों के समूह में कहीं भी जमा होने या आने-जाने पर रोक होती है.

15:57 March 22

गुजरात में 17 लोगों को कोरोना संक्रमण, पहले मरीज की मौत

गुजरात में कुल 18 मामले सामने आए हैं. सूरत में 67 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है.

अहमदाबाद 7

सूरत में 2

वड़ोदरा 3

गांधीनगर 3

राजकोट और कच्छ में एक-एक

15:19 March 22

महाराष्ट्र में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैं हर किसी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कल सुबह तक जनता कर्फ्यू जारी रखे. मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. मुंबई में भारत के बाहर किसी भी फ्लाइट को नहीं उतरने दिया जाएगा. 

12:46 March 22

कर्नाटक सरकार ने सभी परीक्षाएं टालीं

कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा समेत सभी परीक्षाएं टाल दी हैं और राज्य की सीमाओं को बंद करने का फैसला किया 

12:04 March 22

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कुल 27 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, जिनमें से 11 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बाकी लोगों का इलाज चल रहा और वह भी तेजी से उबर रहे हैं.

11:51 March 22

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से छह मामले मुंबई और चार पुणे से आए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों को कुल संख्या 74 हो गई है.

11:40 March 22

महाराष्ट्र और पटना में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की पटना एम्स में कोरोना की वजह से मौत हो गई है. इसके बाद आज देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या छह हो गई है. 

09:02 March 22

कर्नाटक में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज

कर्नाटक के धलवाड़ा जिले में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस का मरीजा पाया गया, जिले में पॉजिटिव केस की संख्या 21 हुई.

08:27 March 22

चंडीगढ़ के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में एक परीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को कोरोना वायरस का पोजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई. सभी छह सकारात्मक मामलों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.

07:59 March 22

असम में अब तक कोरोना का एक भी मामला नहीं

मेडिकल रिपोर्ट
मेडिकल रिपोर्ट

असम मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है चार साल का बच्चा, जो कोरोना वायरस का संदिग्ध था उसका जोरहाट मेडिकल कॉलेज और क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में परीक्षण किया गया. उसका परीक्षण नेगेटिव पाया गया है. असम में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 

07:41 March 22

नागपुर की सड़कों पर सन्नाटा

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के नागपुर में आज सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू के शुरू होने के बाद सुनसान सड़कों पर सन्नाटा.   

07:19 March 22

LIVE कोरोना वायरस

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हुई है. इस बीच रविवार को केरल से कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए और देश में संक्रमितों की संख्या 396 जा पहुंची है, जिनमें कुछ विदेश नागरिक भी हैं. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बयान में कहा कि 21 मार्च शाम छह बजे को सार्स को वी2 को लेकर 16021 व्यक्तियों के कुल 16911 नमूनों का परीक्षण किया गया.

इस बीच, कई राज्यों ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है.

देश में रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लोगों से सामाजिक मेल जोल से दूर रहने की अपील करते हुए कहा था कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य लोग घरों से बाहर नहीं निकलें.

इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल हैं.

उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह 'कोविड-19' की जांच रिपोर्ट में शनिवार को निगेटिव पाए गए. वह उस कार्यक्रम में शामिल थे, जिसमें बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर भी थीं और जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि 66 वर्षीय मंत्री की शुक्रवार को जांच हुई थी जिसके बाद वह खुद ही पृथक हो गए थे. उनके संपर्क में आए 28 लोगों के नमूने भी निगेटिव पाए गए हैं.

उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश पुलिस ने लापरवाही और खतरनाक रोग फैलाने जैसे कृत्यों के लिए कपूर पर मामला दर्ज किया है. वह लखनऊ में कम से कम तीन पार्टी में शामिल हुई थी, जिसमें एक पार्टी में नेता भी मौजूद थे.

कपूर की घोषणा के बाद उनके संपर्क में सीधे या परोक्ष रूप से आने वाले लोगों ने खुद को पृथक कर लिया. उनमें भाजपा नेता वसुंधरा राजे, उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह के अलावा सांसद डेरेक ओ ब्रायन तथा अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं.

बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी ने भी खुद को उत्तराखंड के अपने फार्महाउस में 14 दिनों के लिए पृथक रखने का निर्णय किया है. लखनऊ में उनके हाई प्रोफाइल पार्टी में कपूर शामिल हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 'देशभर में 'कोविड-19' के कुल सक्रिय मामले अभी तक 256 हो गए हैं.' इसने कहा कि 23 अन्य या तो ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि चार की मौत हो चुकी हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 63 मामले सामने आए हैं जिसमें तीन विदेशी हैं. केरल में 52 मामले सामने आए हैं जिसमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं.

महाराष्ट्र में नासिक प्रशासन ने शनिवार से अगले आदेश तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. कलेक्टर सूरज मंधारे ने होटलों और रिसॉर्ट में स्थित बार सहित अन्य बार और शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए.

अकोला जिला प्रशासन ने 22 मार्च से 24 मार्च के बीच तालाबंदी के आदेश दिए हैं जिस दौरान आवश्यक सामग्री बेचने वालों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

केरल
केरल में 52 मामले सामने आए हैं जिसमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं.

महाराष्ट्र में नासिक प्रशासन ने शनिवार से अगले आदेश तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. कलेक्टर सूरज मंधारे ने होटलों और रिसॉर्ट में स्थित बार सहित अन्य बार और शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए.

अकोला जिला प्रशासन ने 22 मार्च से 24 मार्च के बीच तालाबंदी के आदेश दिए हैं जिस दौरान आवश्यक सामग्री बेचने वालों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

दिल्ली
दिल्ली में 26 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसमें एक विदेशी नागरिक है जबकि उत्तरप्रदेश में एक विदेशी सहित 24 मामले सामने आए हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में 21 मामले सामने आए हैं जिसमें 11 विदेशी नागरिक हैं. राजस्थान में दो विदेशियों सहित 17 मामले दर्ज किए गए हैं.

हरियाणा 
हरियाणा में 14 विदेशियों सहित 17 मामले सामने आए हैं.

कर्नाटक
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 रोगी हैं. पंजाब और लद्दाख में 13- 13 मामले, गुजरात में सात और जम्मू-कश्मीर में चार मामले सामने आए हैं.

तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर ने कहा कि तीन विदेशी नागरिक निगरानी में हैं और वे पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.

आंध्रप्रदेश-उत्तराखंड
आंध्रप्रदेश और उत्तराखंड में कोरोना वायरस के तीन-तीन मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल  
पश्चिम बंगाल में तीन कोरोना के मामले हैं. ममता बनर्जी सरकार ने सभी रेस्तरां, बार, पब, नाइटक्लब, मनोरंजन पार्क, म्यूजियम और चिड़ियाघर को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं.

ओडिशा  
ओडिशा में अब तक दो मामले सामने आए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच जिलों और आठ अन्य महत्वपूर्ण शहरों में रविवार से एक हफ्ते के लिए 'लगभग पूरी तरह' बंद की घोषणा की है. इन जिलों और शहरों की पहचान की गई है क्योंकि तीन हजार से अधिक निवासी पिछले कुछ दिनों में विदेशों से इन स्थानों पर लौटे हैं.

पुडुचेरी-चंडीगढ़  
पुडुचेरी और चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया है. यहां सरकार ने अपने सभी कार्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं जिसमें आवश्यक एवं आपात सेवाएं शामिल नहीं हैं.

केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस के 12 और नए मामले सामने आए. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 52 हो गई है.

गुजरात  
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 व्यक्ति हैं और इनमें छह नये मामले हैं. कई राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न कदमों की घोषणा की है.

वहीं दिल्ली सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण गरीबों पर काफी वित्तीय असर पड़ रहा है और घोषणा की कि उचित मूल्य की दुकानों से राशन हासिल करने वालों को अगले महीने 50 फीसदी अतिरिक्त राशन मिलेगा. विधवा, दिव्यांगों और बुजुर्गों का इस महीने के लिए पेंशन दोगुना किया जाएगा.

लोगों को घर के अंदर रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने फिलहाल दिल्ली में बंद की घोषणा नहीं की है लेकिन कोरोना वायरस के फैलने को देखते हुए जरूरत पड़ने पर ऐसा करना पड़ेगा.

गोवा  
गोवा की सरकार ने अपराध दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत राज्य भर में लोगों के ज्यादा संख्या में इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई है.  

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि राज्य सरकार ने भी शनिवार की रात से अंतर राज्यीय परिवहन पर रोक का आदेश जारी किया है जिसमें आवश्यक पदार्थों की आपूर्ति शामिल नहीं है. गोवा की सीमा महाराष्ट्र और कर्नाटक के साथ लगती है जहां कई लोगों में कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई है.

गोवा में अगले आदेश तक शादियों सहित निजी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

अरूणाचल प्रदेश  
अरूणाचल प्रदेश के राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि अप्रैल-मई में होने वाले निगम और पंचायत चुनावों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है.

पंजाब  
पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 13 हो गई. पंजाब सरकार द्वारा मीडिया में जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के पॉजिटिव रोगियों की संख्या 13 हो गई है.

बिहार  
बिहार सरकार ने समूचे राज्य में 31 मार्च तक बस सेवाएं, रेस्तरां और विवाह भवन बंद करने का आदेश दिया है.

जम्मू-कश्मीर  
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि विदेश यात्रा करने वाले सभी कर्मचारी और उनके रिश्तेदार काम पर आने से पहले पृथक केंद्रों में रहेंगे.

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ एक दंपति को दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से उतार दिया गया. उसके साथ यात्रा कर रहे यात्रियों ने पति के हाथ पर घर में पृथक रहने का मोहर देखा, जिसके बाद उन्हें उतारा गया. रेलवे ने लोगों ने गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उसने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 1000 स्थानों पर गंभीर चिकित्सा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण चलाया और रविवार को वह कोरोना वायरस की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे देश में मॉक ड्रिल चलाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के लिए दिशानिर्देश की समीक्षा की गई है और निर्देश दिया गया है कि पॉजीटिव मामलों के संपर्क में आने वालों का संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के पांचवें और 14वें दिन के बीच एक बार जांच की जानी चाहिए.  

22:36 March 22

  • तमिलनाडु में विदेश से लौटे दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या नौ हो गई है.
  • आईसीएमआर ने देश में कोरोना पीड़ितों के नए आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 396 हो गई है.
  • भारतीय रेलवे ने कहा कि ट्रेन रद होने की स्थिति में काउंटरों पर रिफंड की समय सीमा मौजूदा तीन दिनों से बढ़ाकर तीन महीने कर दी गई है. जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है.
  • जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को 22 मार्च शाम आठ बजे से 31 मार्च शाम छह बजे तक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत आदेश जारी करने और अपने जिलों में आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं को उपलब्ध कराने के अलावा सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने के बारे में लिखा है.
  • भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने कोरोना के मद्देनजर वायुसेना के मुख्यालय में मैनपावर को लगभग 50% तक कम कर दिया है. अधिकारियों की संख्या भी 25-30% तक कम की गई.

22:23 March 22

राजस्थान में दो नए मामले आए सामने

राजस्थान में दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

21:37 March 22

हरियाणा में दो नए मामले

हरियाणा में दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

19:19 March 22

नगालैंड में मध्यरात्रि से अनिश्चिचकालीन लॉकडाउन

कोरोना वायरस का खतरा भांपते हुए नगालैंड में रविवार को मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.

19:10 March 22

केरल में 15 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में कुल 67 मामले

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 67 तक पहुंच गई है. जिन जिलों में संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें कासरगोड (5), कन्नूर (4), एर्नाकुलम (2), मलप्पुरम (2) व कोझिकोड (2) शामिल हैं. पीड़ित लोगों में तीन स्वस्थ्य हो चुके हैं.

18:18 March 22

कर्मचारियों के बहिष्कार को लेकर एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया ने कहा है कि उसके कुछ चालक दल के सदस्यों को विदेश यात्रा और लौटने के लिए पड़ोसियों द्वारा बहिष्कृत किया गया है. एयरलाइन का कहना है कि उसके कर्मचारी सख्त स्वास्थ्य और स्वच्छता उपायों का पालन करते हैं.

18:12 March 22

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सभी जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सभी सात जिलों में लॉकडाउन का फैसला. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बताया कि सेंट्रल दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली में लॉकडाउन का एलान किया गया है.

17:35 March 22

केरल में पांच नए मामलों की पुष्टि, राज्य में कुल 57 मामले

केरल के कासरगोड जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच और मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 57 तक पहुंच गई है.

16:52 March 22

जोधपुर में एक और नया मामला

राजस्थान के जोधपुर में एक और नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.

16:48 March 22

चंडीगढ़ में 31 मार्च तक लॉकडाउन

चंडीगढ़ प्रशासन ने 23 मार्च से 31 मार्च तक पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन का आदेश दिया है. चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

16:41 March 22

झारखंड में बढ़ सकता है जनता कर्फ्यू

झारखंड के प्रधान सचिव ने राज्य के उप पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान जो स्थिति है वह 9 बजे के बाद भी बनी रहे.

16:34 March 22

गुजरात के वडोदरा में 23 से 25 मार्च तक बंद रहेंगे उद्योग, सरकार करेगी भुगतान : जिला कलेक्टर

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वडोदरा की जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी उद्योग कल यानि 23 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रभावित उद्योगों के श्रमिकों को भुगतान दिया जाएगा.

16:26 March 22

बंगाल में 23 से 27 मार्च तक 'पूर्ण सुरक्षा प्रतिबंध'

etvbharat
बंगाल में अधिसूचना की जानकारी

पश्चिम बंगाल सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 23 मार्च की शाम 5 बजे से 27 मार्च के रात 12 बजे तक 'पूर्ण सुरक्षा प्रतिबंध' की अधिसूचना जारी की है.

15:59 March 22

दिल्ली में आज रात 9 बजे से निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली में 22 मार्च की रात 9 बजे से 31 मार्च की रात 12 बजे तक प्रतिबंध लागू होंगे. इस अवधि में चार या इससे ज्यादा लोगों के समूह में कहीं भी जमा होने या आने-जाने पर रोक होती है.

15:57 March 22

गुजरात में 17 लोगों को कोरोना संक्रमण, पहले मरीज की मौत

गुजरात में कुल 18 मामले सामने आए हैं. सूरत में 67 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है.

अहमदाबाद 7

सूरत में 2

वड़ोदरा 3

गांधीनगर 3

राजकोट और कच्छ में एक-एक

15:19 March 22

महाराष्ट्र में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैं हर किसी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कल सुबह तक जनता कर्फ्यू जारी रखे. मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. मुंबई में भारत के बाहर किसी भी फ्लाइट को नहीं उतरने दिया जाएगा. 

12:46 March 22

कर्नाटक सरकार ने सभी परीक्षाएं टालीं

कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा समेत सभी परीक्षाएं टाल दी हैं और राज्य की सीमाओं को बंद करने का फैसला किया 

12:04 March 22

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कुल 27 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, जिनमें से 11 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बाकी लोगों का इलाज चल रहा और वह भी तेजी से उबर रहे हैं.

11:51 March 22

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से छह मामले मुंबई और चार पुणे से आए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों को कुल संख्या 74 हो गई है.

11:40 March 22

महाराष्ट्र और पटना में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की पटना एम्स में कोरोना की वजह से मौत हो गई है. इसके बाद आज देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या छह हो गई है. 

09:02 March 22

कर्नाटक में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज

कर्नाटक के धलवाड़ा जिले में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस का मरीजा पाया गया, जिले में पॉजिटिव केस की संख्या 21 हुई.

08:27 March 22

चंडीगढ़ के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में एक परीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को कोरोना वायरस का पोजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई. सभी छह सकारात्मक मामलों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.

07:59 March 22

असम में अब तक कोरोना का एक भी मामला नहीं

मेडिकल रिपोर्ट
मेडिकल रिपोर्ट

असम मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है चार साल का बच्चा, जो कोरोना वायरस का संदिग्ध था उसका जोरहाट मेडिकल कॉलेज और क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में परीक्षण किया गया. उसका परीक्षण नेगेटिव पाया गया है. असम में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 

07:41 March 22

नागपुर की सड़कों पर सन्नाटा

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के नागपुर में आज सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू के शुरू होने के बाद सुनसान सड़कों पर सन्नाटा.   

07:19 March 22

LIVE कोरोना वायरस

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हुई है. इस बीच रविवार को केरल से कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए और देश में संक्रमितों की संख्या 396 जा पहुंची है, जिनमें कुछ विदेश नागरिक भी हैं. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बयान में कहा कि 21 मार्च शाम छह बजे को सार्स को वी2 को लेकर 16021 व्यक्तियों के कुल 16911 नमूनों का परीक्षण किया गया.

इस बीच, कई राज्यों ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है.

देश में रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लोगों से सामाजिक मेल जोल से दूर रहने की अपील करते हुए कहा था कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य लोग घरों से बाहर नहीं निकलें.

इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल हैं.

उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह 'कोविड-19' की जांच रिपोर्ट में शनिवार को निगेटिव पाए गए. वह उस कार्यक्रम में शामिल थे, जिसमें बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर भी थीं और जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि 66 वर्षीय मंत्री की शुक्रवार को जांच हुई थी जिसके बाद वह खुद ही पृथक हो गए थे. उनके संपर्क में आए 28 लोगों के नमूने भी निगेटिव पाए गए हैं.

उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश पुलिस ने लापरवाही और खतरनाक रोग फैलाने जैसे कृत्यों के लिए कपूर पर मामला दर्ज किया है. वह लखनऊ में कम से कम तीन पार्टी में शामिल हुई थी, जिसमें एक पार्टी में नेता भी मौजूद थे.

कपूर की घोषणा के बाद उनके संपर्क में सीधे या परोक्ष रूप से आने वाले लोगों ने खुद को पृथक कर लिया. उनमें भाजपा नेता वसुंधरा राजे, उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह के अलावा सांसद डेरेक ओ ब्रायन तथा अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं.

बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी ने भी खुद को उत्तराखंड के अपने फार्महाउस में 14 दिनों के लिए पृथक रखने का निर्णय किया है. लखनऊ में उनके हाई प्रोफाइल पार्टी में कपूर शामिल हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 'देशभर में 'कोविड-19' के कुल सक्रिय मामले अभी तक 256 हो गए हैं.' इसने कहा कि 23 अन्य या तो ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि चार की मौत हो चुकी हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 63 मामले सामने आए हैं जिसमें तीन विदेशी हैं. केरल में 52 मामले सामने आए हैं जिसमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं.

महाराष्ट्र में नासिक प्रशासन ने शनिवार से अगले आदेश तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. कलेक्टर सूरज मंधारे ने होटलों और रिसॉर्ट में स्थित बार सहित अन्य बार और शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए.

अकोला जिला प्रशासन ने 22 मार्च से 24 मार्च के बीच तालाबंदी के आदेश दिए हैं जिस दौरान आवश्यक सामग्री बेचने वालों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

केरल
केरल में 52 मामले सामने आए हैं जिसमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं.

महाराष्ट्र में नासिक प्रशासन ने शनिवार से अगले आदेश तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. कलेक्टर सूरज मंधारे ने होटलों और रिसॉर्ट में स्थित बार सहित अन्य बार और शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए.

अकोला जिला प्रशासन ने 22 मार्च से 24 मार्च के बीच तालाबंदी के आदेश दिए हैं जिस दौरान आवश्यक सामग्री बेचने वालों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

दिल्ली
दिल्ली में 26 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसमें एक विदेशी नागरिक है जबकि उत्तरप्रदेश में एक विदेशी सहित 24 मामले सामने आए हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में 21 मामले सामने आए हैं जिसमें 11 विदेशी नागरिक हैं. राजस्थान में दो विदेशियों सहित 17 मामले दर्ज किए गए हैं.

हरियाणा 
हरियाणा में 14 विदेशियों सहित 17 मामले सामने आए हैं.

कर्नाटक
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 रोगी हैं. पंजाब और लद्दाख में 13- 13 मामले, गुजरात में सात और जम्मू-कश्मीर में चार मामले सामने आए हैं.

तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर ने कहा कि तीन विदेशी नागरिक निगरानी में हैं और वे पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.

आंध्रप्रदेश-उत्तराखंड
आंध्रप्रदेश और उत्तराखंड में कोरोना वायरस के तीन-तीन मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल  
पश्चिम बंगाल में तीन कोरोना के मामले हैं. ममता बनर्जी सरकार ने सभी रेस्तरां, बार, पब, नाइटक्लब, मनोरंजन पार्क, म्यूजियम और चिड़ियाघर को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं.

ओडिशा  
ओडिशा में अब तक दो मामले सामने आए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच जिलों और आठ अन्य महत्वपूर्ण शहरों में रविवार से एक हफ्ते के लिए 'लगभग पूरी तरह' बंद की घोषणा की है. इन जिलों और शहरों की पहचान की गई है क्योंकि तीन हजार से अधिक निवासी पिछले कुछ दिनों में विदेशों से इन स्थानों पर लौटे हैं.

पुडुचेरी-चंडीगढ़  
पुडुचेरी और चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया है. यहां सरकार ने अपने सभी कार्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं जिसमें आवश्यक एवं आपात सेवाएं शामिल नहीं हैं.

केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस के 12 और नए मामले सामने आए. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 52 हो गई है.

गुजरात  
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 व्यक्ति हैं और इनमें छह नये मामले हैं. कई राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न कदमों की घोषणा की है.

वहीं दिल्ली सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण गरीबों पर काफी वित्तीय असर पड़ रहा है और घोषणा की कि उचित मूल्य की दुकानों से राशन हासिल करने वालों को अगले महीने 50 फीसदी अतिरिक्त राशन मिलेगा. विधवा, दिव्यांगों और बुजुर्गों का इस महीने के लिए पेंशन दोगुना किया जाएगा.

लोगों को घर के अंदर रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने फिलहाल दिल्ली में बंद की घोषणा नहीं की है लेकिन कोरोना वायरस के फैलने को देखते हुए जरूरत पड़ने पर ऐसा करना पड़ेगा.

गोवा  
गोवा की सरकार ने अपराध दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत राज्य भर में लोगों के ज्यादा संख्या में इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई है.  

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि राज्य सरकार ने भी शनिवार की रात से अंतर राज्यीय परिवहन पर रोक का आदेश जारी किया है जिसमें आवश्यक पदार्थों की आपूर्ति शामिल नहीं है. गोवा की सीमा महाराष्ट्र और कर्नाटक के साथ लगती है जहां कई लोगों में कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई है.

गोवा में अगले आदेश तक शादियों सहित निजी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

अरूणाचल प्रदेश  
अरूणाचल प्रदेश के राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि अप्रैल-मई में होने वाले निगम और पंचायत चुनावों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है.

पंजाब  
पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 13 हो गई. पंजाब सरकार द्वारा मीडिया में जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के पॉजिटिव रोगियों की संख्या 13 हो गई है.

बिहार  
बिहार सरकार ने समूचे राज्य में 31 मार्च तक बस सेवाएं, रेस्तरां और विवाह भवन बंद करने का आदेश दिया है.

जम्मू-कश्मीर  
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि विदेश यात्रा करने वाले सभी कर्मचारी और उनके रिश्तेदार काम पर आने से पहले पृथक केंद्रों में रहेंगे.

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ एक दंपति को दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से उतार दिया गया. उसके साथ यात्रा कर रहे यात्रियों ने पति के हाथ पर घर में पृथक रहने का मोहर देखा, जिसके बाद उन्हें उतारा गया. रेलवे ने लोगों ने गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उसने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 1000 स्थानों पर गंभीर चिकित्सा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण चलाया और रविवार को वह कोरोना वायरस की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे देश में मॉक ड्रिल चलाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के लिए दिशानिर्देश की समीक्षा की गई है और निर्देश दिया गया है कि पॉजीटिव मामलों के संपर्क में आने वालों का संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के पांचवें और 14वें दिन के बीच एक बार जांच की जानी चाहिए.  

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.