बेंगलुरु : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कहा कि मंगलोर हवाई अड्डे से 10,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए हैं. ये रकम दुबई जाने वाले एक यात्री के पास से जब्त की गई है.
CISF के अनुसार, मंगलौर हवाई अड्डे पर चेकिंग के दौरान शशांक बिसानी गुप्ता नामक यात्री से विदेशी मुद्रा बरामद की गई.
CISF ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'यात्री ने अपनी पैंट की जेब में विदेशी मुद्रा (5100 USD) का एक बंडल छुपाया था और साथ ही जब उसका हैंडबैग अच्छी तरह से तलाशा गया, तो उसमें भी 4900 USD की राशि पाई गई.
पढ़ें: असम NRC: 10 दिन में आएगा अंतिम मसौदा, कई लोगों में बेघर होने की चिंता
अधिकारियों ने यह भी कहा कि जब्त की गई 10,000 अमरीकी डालर के साथ यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि यात्री को उतार दिया गया है और इस संबंध में जांच चल रही है.