श्रीनगर : भारतीय सेना ने पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में नौ आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है.
सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. यह आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. वहीं शनिवार को दक्षिण कश्मीर के बटपुरा में चार आतंकी मारे गए थे.
सेना प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में जारी घुसपैठ-रोधी अभियान के दौरान सतर्क जवान खराब मौसम के बावजूद पांच आतंकियों का अब तक सफाया कर चुके हैं जो नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.'
उन्होंने बताया कि इस अभियान में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
कालिया ने कहा कि अभियान जारी है. भारी बर्फ और दुर्गम क्षेत्र के चलते घायलों को निकालने में परेशानी आ रही है.
जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादियों को मार गिराया था. बताया जा रहा है कि कुलगाम के गांव हरमंदंद गुरी में हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए.
पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकियों को ट्रैस किया और शनिवार की सुबह एक ऑपरेशन चलाकर उन्हें मार गिराया गया.