ETV Bharat / bharat

राजस्थान में केमिकल से भरा टैंकर होटल में जा घुसा, हादसे के बाद लगी आग में 2 लोगों की मौत - chemical carrying tanker caught fire in Barmer

राजस्थान में मंगलवार रात केमिकल से भरा टैंकर एक दुकान के अंदर जा घुसा है. जिसके बाद टैंकर में आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि आसपास के दुकानों में भी फैल गई. इसमें चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है.

बाड़मेर में केमिकल से भरा टैंकर घुसा दुकान में
बाड़मेर में केमिकल से भरा टैंकर घुसा दुकान में
author img

By

Published : May 31, 2023, 6:54 AM IST

Updated : May 31, 2023, 2:32 PM IST

बाड़मेर में केमिकल से भरा टैंकर घुसा दुकान में

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के सिणधरी चौराहा पर एक केमिकल से भरा टैंकर हाइवे से अनियंत्रित होकर नजदीक के होटल में जा घुसा. इस घटना में अचानक हुए घर्षण से टैंकर में आग लग गई. गनीमत यह रही कि केमिकल टैंक में आग नहीं लगी वरना यह बहुत बड़ा हादसा में तब्दील हो जाता. हालांकि आग इतनी जबर्दस्त थी कि होटल से फैलकर आसपास के दुकानों में भी फैल गई थी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. आगजनी की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 2 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी.

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को जिले के सिणधरी गांव में एक टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गया और एक होटल के अंदर जा घुसा. गनीमत ये रही कि टैंकर की टंकी जिसमें केमिकल भरा हुआ था उसमें आग नही लगी वरना हादसा काफी बड़ा हो सकता था. केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग पर काबू पाने में कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल मौके से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.

टैंकर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नजदीक के अग्निशमन केंद्र बालोतरा से दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर बुलाई और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता पायी. लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे में शिकार दोनों लोगों की पहचान 28 वर्षीय निम्बाराम ओर 25 वर्षीय भंवर राम के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी की मॉर्चरी में रखवा दिए हैं.

पढे़ं राख हुए सपने! मेहंदी लगने से पहले ही जल गए अरमान

बता दें कि सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने एहतियातन होटल के पीछे बसी कच्ची बस्ती को खाली करवा लिया था. स्थानीय लोगों की मदद से पानी के टैंकर और मिट्टी से आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए गए. अंतत: दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पा लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण सिंह रोहित, बालोतरा एडीएम अश्विनी के पँवार, तहसीलदार ममता लहुआ, सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर हैं.

बाड़मेर में केमिकल से भरा टैंकर घुसा दुकान में

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के सिणधरी चौराहा पर एक केमिकल से भरा टैंकर हाइवे से अनियंत्रित होकर नजदीक के होटल में जा घुसा. इस घटना में अचानक हुए घर्षण से टैंकर में आग लग गई. गनीमत यह रही कि केमिकल टैंक में आग नहीं लगी वरना यह बहुत बड़ा हादसा में तब्दील हो जाता. हालांकि आग इतनी जबर्दस्त थी कि होटल से फैलकर आसपास के दुकानों में भी फैल गई थी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. आगजनी की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 2 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी.

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को जिले के सिणधरी गांव में एक टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गया और एक होटल के अंदर जा घुसा. गनीमत ये रही कि टैंकर की टंकी जिसमें केमिकल भरा हुआ था उसमें आग नही लगी वरना हादसा काफी बड़ा हो सकता था. केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग पर काबू पाने में कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल मौके से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.

टैंकर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नजदीक के अग्निशमन केंद्र बालोतरा से दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर बुलाई और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता पायी. लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे में शिकार दोनों लोगों की पहचान 28 वर्षीय निम्बाराम ओर 25 वर्षीय भंवर राम के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी की मॉर्चरी में रखवा दिए हैं.

पढे़ं राख हुए सपने! मेहंदी लगने से पहले ही जल गए अरमान

बता दें कि सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने एहतियातन होटल के पीछे बसी कच्ची बस्ती को खाली करवा लिया था. स्थानीय लोगों की मदद से पानी के टैंकर और मिट्टी से आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए गए. अंतत: दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पा लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण सिंह रोहित, बालोतरा एडीएम अश्विनी के पँवार, तहसीलदार ममता लहुआ, सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर हैं.

Last Updated : May 31, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.