ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में कुख्यात माओवादी नेता गिरफ्तार, 60 ने किया आत्मसमर्पण - कुख्यात माओवादी नेता गिरफ्तार आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश पुलिस ने विशाखापट्टनम में इनामी कुख्यात माओवादी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. बताया गया कि उसके पास से 39 लाख रुपये नकद तथा हथियार एवं विस्फोटक बरामद किया गया है. इसके बाद 60 माओवादियों ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है.

60 Maoists surrender Vishakapatnam
60 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण विशाखापट्टनम
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:02 PM IST

अमरावती: प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक कुख्यात माओवादी को आंध्र प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 39 लाख रुपये नकद तथा हथियार एवं विस्फोटक बरामद किया गया है. इस माओवादी पर पांच लाख रुपये का इनाम था. विशाखापट्टनम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस हरि कृष्ण ने संवाददाताओं को बताया कि पकड़े गए माओवादी की पहचान वंथला रामकृष्ण (35) के तौर पर हुई है. बताया गया कि उसके कई उपनाम हैं. इसके साथ ही 60 माओवादियों ने भी आत्मसमर्पण किया जिसमें 33 माओवादी कोरोकोंडा क्षेत्र के थे और 27 मिलिशिया के सदस्य थे. इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि वह अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पेदाबयालु-कोरुकोंडा क्षेत्र का क्षेत्रीय सचिव था. उन्होंने बताया कि रामकृष्ण कुल 124 मामलों में संलिप्त था, जिनमें 14 हत्याएं और 13 गोलीबारी, बारूदी सुरंगों का विस्फोट और आगजनी शामिल हैं. डीआईजी ने कहा कि वह एक मिलिशिया सदस्य के रूप में भाकपा (माओवादी) में शामिल हुआ और क्षेत्र समिति सचिव के पद तक पहुंचा. उन्होंने बताया कि रामकृष्ण 2017 में अराकू में तत्कालीन तेदेपा विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या में भी शामिल था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भाकपा माओवादी के 33 सदस्य और 27 मिलिशिया सदस्यों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किर दिया.

अमरावती: प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक कुख्यात माओवादी को आंध्र प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 39 लाख रुपये नकद तथा हथियार एवं विस्फोटक बरामद किया गया है. इस माओवादी पर पांच लाख रुपये का इनाम था. विशाखापट्टनम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस हरि कृष्ण ने संवाददाताओं को बताया कि पकड़े गए माओवादी की पहचान वंथला रामकृष्ण (35) के तौर पर हुई है. बताया गया कि उसके कई उपनाम हैं. इसके साथ ही 60 माओवादियों ने भी आत्मसमर्पण किया जिसमें 33 माओवादी कोरोकोंडा क्षेत्र के थे और 27 मिलिशिया के सदस्य थे. इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि वह अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पेदाबयालु-कोरुकोंडा क्षेत्र का क्षेत्रीय सचिव था. उन्होंने बताया कि रामकृष्ण कुल 124 मामलों में संलिप्त था, जिनमें 14 हत्याएं और 13 गोलीबारी, बारूदी सुरंगों का विस्फोट और आगजनी शामिल हैं. डीआईजी ने कहा कि वह एक मिलिशिया सदस्य के रूप में भाकपा (माओवादी) में शामिल हुआ और क्षेत्र समिति सचिव के पद तक पहुंचा. उन्होंने बताया कि रामकृष्ण 2017 में अराकू में तत्कालीन तेदेपा विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या में भी शामिल था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भाकपा माओवादी के 33 सदस्य और 27 मिलिशिया सदस्यों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किर दिया.

यह भी पढ़ें-ओडिशा माओवादी हमला : सुरक्षा एजेंसी की हिटलिस्ट में ये चार टॉप नक्सली

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.