ETV Bharat / bharat

भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक मिले हेरोइन के 5 पैकेट, जांच में जुटी NCB - BSF ने चलाया सर्च अभियान

श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा पार से नापाक हरकत की. सीमा के पास एक खेत में बीएसएफ को 5 पैकेट हेरोइन (Heroin packets found near India Pakistan border) मिली है. इसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है. बीएसएफ ने हेरोइन जब्त कर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है.

heroin at indo pak border, India Pakistan border
मिले हेरोइन के 5 पैकेट.
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:54 PM IST

श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India Pakistan border) पर मंगलवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को सीमावर्ती क्षेत्र 5 पैकेट हेरोइन (Heroin packets found near India Pakistan border) मिली है. घटना के बाद से बीएसएफ अलर्ट हो गई है. जानकारी के मुताबिक, श्रीकरणपुर विधानसभा के केसरीसिंहपुर इलाके के सुंदरपुरा गांव के एक खेत में यह हेरोइन बरामद हुई. किसान जब अपने खेत में काम कर रहा था, तो उसे पांच पैकेट दिखाई दिए. मामला संदिग्ध होने पर बीएसएफ को सूचना दी. बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हेरोइन के पांचों पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया.

बीएसएफ ने चलाया सर्च अभियान: सीमावर्ती क्षेत्र में हेरोइन के पैकेट मिलने से बीएसएफ सतर्क हो (Heroin packets found near India Pakistan border) गई है. साथ ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से रात के समय यह हेरोइन खेत में फेंकी होगी. इनको भारतीय तस्कर उठाकर ले जाते. बीएसएफ ने इन 5 पैकेट को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना जोधपुर एनसीबी को दी.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा के नजदीक मिले हेरोइन के 3 पैकेट, BSF ने चलाया सर्च अभियान

ड्रोन से सप्लाई होती हैं हेरोइन के पैकेट: पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ (Heroin packets found near India Pakistan border) फेंकते हैं, जिसकी लोकेशन के अनुसार भारतीय तस्कर इसकी डिलीवरी लेने के लिए आते हैं. इन दिनों श्रीगंगानगर इलाका घने कोहरे की चपेट में है. ऐसे में कोहरे का फायदा उठाकर तस्करी की कोशिश की जाती है. बता दें कि पिछले 1 साल के दौरान एक दर्जन से ज्यादा बार हेरोइन तस्करी की घटनाएं सामने आयी है, जिन्हें बीएसएफ ने नाकाम किया है. इस दौरान तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

5 जनवरी को भी मिले थे 3 पैकेट- इससे एक सप्ताह पहले भी जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India Pakistan border) के पास एक खेत में हेरोइन के तीन पैकेट मिले थे. रायसिंहनगर इलाके के लखाहाकम पोस्ट के पास एक खेत में बीएसएफ को यह मादक पदार्थ बरामद (Heroin packets found near India Pakistan border) हुआ था. बीएसएफ इस मामले की भी जांच कर रही है.

श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India Pakistan border) पर मंगलवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को सीमावर्ती क्षेत्र 5 पैकेट हेरोइन (Heroin packets found near India Pakistan border) मिली है. घटना के बाद से बीएसएफ अलर्ट हो गई है. जानकारी के मुताबिक, श्रीकरणपुर विधानसभा के केसरीसिंहपुर इलाके के सुंदरपुरा गांव के एक खेत में यह हेरोइन बरामद हुई. किसान जब अपने खेत में काम कर रहा था, तो उसे पांच पैकेट दिखाई दिए. मामला संदिग्ध होने पर बीएसएफ को सूचना दी. बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हेरोइन के पांचों पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया.

बीएसएफ ने चलाया सर्च अभियान: सीमावर्ती क्षेत्र में हेरोइन के पैकेट मिलने से बीएसएफ सतर्क हो (Heroin packets found near India Pakistan border) गई है. साथ ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से रात के समय यह हेरोइन खेत में फेंकी होगी. इनको भारतीय तस्कर उठाकर ले जाते. बीएसएफ ने इन 5 पैकेट को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना जोधपुर एनसीबी को दी.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा के नजदीक मिले हेरोइन के 3 पैकेट, BSF ने चलाया सर्च अभियान

ड्रोन से सप्लाई होती हैं हेरोइन के पैकेट: पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ (Heroin packets found near India Pakistan border) फेंकते हैं, जिसकी लोकेशन के अनुसार भारतीय तस्कर इसकी डिलीवरी लेने के लिए आते हैं. इन दिनों श्रीगंगानगर इलाका घने कोहरे की चपेट में है. ऐसे में कोहरे का फायदा उठाकर तस्करी की कोशिश की जाती है. बता दें कि पिछले 1 साल के दौरान एक दर्जन से ज्यादा बार हेरोइन तस्करी की घटनाएं सामने आयी है, जिन्हें बीएसएफ ने नाकाम किया है. इस दौरान तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

5 जनवरी को भी मिले थे 3 पैकेट- इससे एक सप्ताह पहले भी जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India Pakistan border) के पास एक खेत में हेरोइन के तीन पैकेट मिले थे. रायसिंहनगर इलाके के लखाहाकम पोस्ट के पास एक खेत में बीएसएफ को यह मादक पदार्थ बरामद (Heroin packets found near India Pakistan border) हुआ था. बीएसएफ इस मामले की भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.