VIDEO: जबलपुर कलेक्ट्रेट में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, खुद पर पेट्रोल डाल कलेक्टर को बुलाने का किया जिद - जबलपुर कलेक्ट्रेट में पेट्रोल डाल रहा युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. हाथ में पेट्रोल की बोतल लिए कैंपस में पहुंचे युवक ने कलेक्टर स्टैनो रूम नंबर 4 के सामने हंगामा करते हुए खुद पर पेट्रोल उडेल लिया. युवक अधारताल थाना पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी से मिलने पहुंचा. यहां युवक को जब कलेक्टर की शहर से बाहर जाने की जानकारी हुई तो उसने आक्रोश में आकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया. आग लगान से पहले की वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे हिरासत में ले लिया. (young man high voltage drama in jabalpur collectorate)