Indore Rudraksh Shivling: सवा लाख रुद्राक्ष से 13 फीट ऊंची शिवलिंग का निर्माण, बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे - Indore Rudraksha Shivling
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। सावन माह में गीता भवन मंदिर में नेपाल से मंगवाए गए सवा लाख रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण किया गया है. इसका पूजन करने के लिए शहर भर के भक्त पहुंच रहे हैं. 1 महीने की अथक मेहनत करने के बाद शिवलिंग का निर्माण हुआ. इसके बाद सावन के महीने में बकायदा विधि विधान से शिवलिंग की पूजा की जा रही है. यह शिवलिंग 13 फीट ऊंचा बना है. बताया गया कि, सवा लाख रुद्राक्ष से बने शिव का पूजन सावन के महीने करने के बाद यह रुद्राक्ष भक्तों में वितरित कर दिए जाएंगे. (Indore Rudraksh Shivling)