Watch Video: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवानों ने ऐसे बचाई जान... - बैतूल लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। एक महिला यात्री बैतूल रेलवे स्टेशन (Betul Railway Station) पर हादसे का शिकार होते-होते बच गई. महिला पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) से यात्रा कर रही थी. ट्रेन जब बैतूल के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आई, तो महिला पानी लेने के लिए नीचे उतरी. इस बीच ट्रेन चलने लगी, हड़बड़ाहट में महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सीधे नीचे जा गिरी. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के 2 आरक्षक कपिल देव झरबड़े और सुनील कुमार पासवान की नजर महिला पर पड़ी तो तुरंत महिला के पास पहुंचे और उसे खींचकर ऊपर कर लिया. इस तरह महिला की जान बच गई. यह नजारा जिसने भी देखा उसकी सांसे थम गईं. इस बीच गार्ड ने भी आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. आरक्षकों ने महिला को उनके परिजनों का सौंप दिया. इसके बाद ट्रेन इटारसी की ओर रवाना हुई. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.(Woman fell from moving train) (RPF constables saved woman life)
Last Updated : Jun 8, 2022, 2:18 PM IST