Vijayadashami 2022: दमोह में जलने के पहले गला रावण, विधायक ने तलवारबाजी में दिखाएं जौहर - Damoh 50 feet effigy of Ravana
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। नवरात्रि के अंतिम दिन दशहरा के दिन रावण दहन करने की प्रथा है. इसी प्रथा को आगे बढ़ाने के लिए दमोह में रावण का 50 फीट का पुतला बनाया गया था, लेकिन तेज बारिश के कारण जलने के पहले ही रावण पानी में भीग गया. रावण के दो टुकड़े हो गए. बाद में अस्थाई रावण बनाया गया. दूसरी ओर रावण दहन के लिए निकाले गए भव्य रामदल में दमोह विधायक अजय टंडन ने तलवार बाजी का प्रदर्शन कर अपने जौहर दिखाए. इसके साथ ही गल्ला मंडी राम मंदिर से शुरू हुआ रामदल शहर के कई मार्गों से होता हुआ घंटा घर पहुंचा, यहां विधायक अजय टंडन एवं उनकी बेटी पारुल ने शक्ति के प्रतीक तलवार चलाकर प्रदर्शन किया.