Radha Ashtami 2022 विदिशा के प्राचीन राधा रानी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, साल में सिर्फ एक बार खुलता है पट - विदिशा प्राचीन राधा रानी मंदिर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 4, 2022, 4:03 PM IST

विदिशा। राधा अष्टमी के मौके पर रविवार को शहर के राधा-कृष्ण मंदिरों में दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. विदिशा में स्थित 326 साल पुराने राधा रानी मंदिर में इतने अधिक श्रद्धालु पहुंचे कि वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गली में पुलिस तैनात करनी पड़ी. इस मंदिर के पट पूरे साल बंद रहते हैं, सिर्फ राधा अष्टमी के मौके पर ही ये खुलते हैं और सार्वजनिक पूजा होती है. वैसे पूरे साल यहां गुप्त पूजा की जाती है. 1696 से यह परंपरा यहां चली आ रही है. पूरे देश में बरसाने के बाद यहां के राधा जी का ऐसा इकलौता मंदिर है, जब मुगलों के आक्रमण और डर से भगवान को रातों-रात वहां के पुजारी टोकरी में रखकर चुपचाप विदिशा लाए थे. तभी से इस क्षेत्र का नाम भी नंदवाना मोहल्ले से जाना जाता है. राधा अष्टमी के मौके पर दोपहर में आरती से 2 घंटे पहले से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. 12:30 बजे मंदिर के पट खुले तो पूरी गली राधा रानी की जय कारों से गूंज उठी. Radha Ashtami 2022, Vidisha Ancient Radha Rani Temple, Radha Rani Temple Devotees Gathered

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.