विदिशा में बेटे को मारने आए हथियारबंद तीन लोग, पिता ने किया बचाव तो उतारा मौत के घाट - विदिशा हथियारबंद लोग बेटे को मारने आए
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले में बीती रात मुखर्जी नगर के सी सेक्टर में रहने वाले एक 40 वर्षीय युवक को 3 लोगों ने चाकू और तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को कोतवाली टीआई और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सबूत एकत्रित किए. बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे बेटे को मारने हथियारबंद तीन लोग आए थे. पिता ने रोका तो उन्हें मार दिया. घायल पिता की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. टीआई ने बताया कि घटना रात 8 बजे की है. जहां तीन युवक बंटी मौर्य, मुकेश मौर्य और सरवन रायकवार तलवार लेकर मृतक राकेश सेन के बेटे शुभम को मारने आए थे. शुभम घर में छुप गया. राकेश ने बीच-बचाव किया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. गंभीर हालत के चलते उसे भोपाल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. उनकी तलाश की जा रही है. वहीं मृतक राकेश की बेटी ने बताया कि घटना में चार आरोपी आए थे और उन्होंने ताबड़तोड़ हत्यारों से उनके पिता पर हमला किया था. (miscreants murder man in vidisha) (vidisha crime news) (vidisha badmash come to kill son)