Rewa Viral Video: स्कूल में बच्चों को मिल रही मजदूरी की ट्रेनिंग, मासूमों के कंधों पर पानी का बोझ, सिस्टम को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने - Wage training for children in school rewa
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। मध्य प्रदेश सरकार की सर्व शिक्षा अभियान तथा स्कूल चले हम योजनाओं को धता पढ़ाती तस्वीरें शर्मसार करने वाली हैं. जहां पर स्कूल शिक्षकों के द्वारा मासूम बच्चों के कंधों पर पानी का बोझ डाल दिया गया है. बांस की लकड़ी पर पानी का डब्बा टांगकर तीन मासूम बच्चे लंबी दूरी तय करके स्कूल पानी लेकर पहुंच रहे हैं. मामला गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मढी प्राथमिक पाठशाला का है, जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय का कहना है कि, मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई है. वीडियो देख कर प्रतीत हो रहा है कि प्राथमिक शाला मढ़ी विकास खंड के स्कूली बच्चे पानी ले जा रहे है. इस वायरल वीडियो के संबंध में तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी'. (Rewa school children video viral carrying water) (Children carrying water box on shoulders to school)