Viral Video: खरगोश की ताक में घात लगाकर बैठा तेंदुआ, फिर किया शिकार - तेंदुए ने खरगोश का शिकार वडोदरा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15447002-thumbnail-3x2-leo.jpg)
जंगलों के पास के इलाकों में जंगली जीवों का आ जाना बड़ी ही सामान्य बात है. हाल ही में गुजरात के वडोदरा में भी ऐसा ही हुआ. यहां के इंटोला गांव से कुछ ही दूरी पर रात में एक तेंदुए को खरगोश का शिकार करते हुए देखा गया. खरगोश की आहट सुनकर तेंदुआ घात लगाकर बैठ गया और जैसे ही खरगोश आया, उसने उसे दबोच लिया. यह पूरी घटना एक व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर ली. वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद कहा जा रहा है कि वन विभाग इसकी जांच करने को है कि तेंदुआ आया कहां से. वहीं क्षेत्र में तेंदुआ देखा जाने से लोगों में भय व्याप्त है.