रंगारंग कार्यक्रम कर पुलिस का vaccination अभियान! सड़कों पर गाना गाते पुलिसकर्मियों को देखिए - vaccination karati police
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। कोरोना महामारी (corona virus) के दौर में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए आपने पुलिस को सड़कों पर सख्ती से लाठी-डंडे तोड़ते देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पुलिसकर्मी ऐसा करते नहीं दिख रहे हैं. निवाड़ी के पुलिसकर्मी हाथों में डंडे की जगह ढोलक, मंजीरा और माइक लिए धूम रहे है और गाने गाते दिखाई दे रहे हैं. जिले की सड़कों पर यह लोग कई जागरण या उत्सव के चलते ऐसा नहीं कर रहे बल्कि यह लोगों को कोरोना वैक्सीन (vaccination) लगाने के लिए प्ररित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. आइए, निवाड़ी जिले की पुलिस की इस अद्भुत मुहिम को आप भी देख लें.