Ujjain Mahakal Lok Corridor: ये दिवाली नहीं, महाकाल लोकोत्सव है... ड्रोन कैमरे से देखें बाबा की नगरी का नजारा - ujjain mahakal news
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर में दिवाली नहीं महाकाल लोकोत्स्व की तैयारी है, यहां सभी रुट लाइट से सज गए हैं. आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रूट से गुजरेंगे, वह रोशनी से जगमगा उठा है. प्रधानमंत्री संभवत: शाम साढ़े पांच बजे उज्जैन पहुंचेंगे, ढाई घंटे शहर में रहेंगे, इसके बाद वे उज्जैन पहुंचेंगे. समारोह में 200 से अधिक संत भी शामिल होंगे, लोकार्पण स्थल पर 50 स्थानीय सहित देश के बड़े 200 से अधिक संत-महंत मंच पर बैठेंगे. इनमें से कई संतों को राज्य स्तर से आमंत्रण पहुंच रहे हैं, जबकि स्थानीय स्तर पर रहने वाले संतों को संत संपर्क समागम तथा सम्मान समिति के पदाधिकारियों द्वारा न्योता दिया जा रहा है. देखें ड्रोन कैमरे से महाकाल नगरी की खूबसूरती का नजारा.
Last Updated : Oct 11, 2022, 11:30 AM IST