Ujjain District Panchayat Election: जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बीच समर्थकों में हुआ घमासान, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज - पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शुक्रवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 21 सदस्य द्वारा मुहर लगाई गई. जिसकी प्रक्रिया शहर के जिला पंचायत कार्यालय दमदमा क्षेत्र स्त्तिथ भवन में सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई. भाजपा के पास 11 सदस्य, कांग्रेस के पास 4 सदस्य, तो वहीं निर्दलीय 6 सदस्य है. ऐसे में कांग्रेस-भाजपा दोनों दल का दावा है कि उनकी जीत पक्की है. जब निर्दलीय, भाजपा व कांग्रेस समर्थकों ने 11 बजे करीब मतदान केंद्र तक पहुँचने का प्रयास किया, तो मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को कंट्रोल किया. जिसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया और कोई विवाद की स्तिथि नहीं बनी. उज्जैन जनपद पंचायत के परिणामों के वक्त तोड़ फोड़, धरना व जोरदार हंगामे को देखते हुए इस बार कलेक्टर आशीष सिंह, एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम संजीव साहू, एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी इंद्रजीत बाकलवाल, एएसपी आकाश भूरिया के निर्देशन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई.